×

Bengal T20 Challenge से ठीक पहले कोरोना पॉजिटिव हुए बंगाल के रणजी कप्तान ईश्वरन

पहले 'बंगाल टी20 चैलेंज’ टूर्नामेंट का आयोजन 24 नवंबर को इडेन गार्डंस पर होगा और फाइनल 10 दिसंबर को खेला जाएगा।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - November 19, 2020 12:09 PM IST

बंगाल क्रिकेट संघ (CAB) द्वारा आयोजित छह टीमों की ‘बंगाल टी20 चैलेंज’ टूर्नामेंट के ऐलान के ठीक बाद बंगाल रणजी टीम के कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) के कोविड-19 पॉजिटिव आने की खबर आई है। जिसके बाद वो दो सप्ताह के लिए सेल्फ आइसोलेशन में चले गए हैं।

वहीं टी20 चैलेंज टूर्नामेंट का आयोजन 24 नवंबर को इडेन गार्डंस पर होगा और फाइनल 10 दिसंबर को खेला जाएगा। ऐसे में ईश्वरन के इस टी20 टूर्नामेंट में खेलने पर संशय है। ईश्वरन पहली बार हो रहे छह टीमों के इस टूर्नामेंट में ईस्ट बंगाल के कप्तान थे। उनकी टीम अगर फाइनल में पहुंचेगी तभी वो इसका हिस्सा बन पाएंगे।

सीएबी के संयुक्त सचिव देवव्रत दास ने बताया, ‘‘ उन्होंने अनिवार्य कोविड-19 जांच करवाई जिसमें वो पॉजिटिव पाए गए। उनमें हालांकि बीमारी के लक्षण नहीं है। वो अब सेल्फ आइसोलेशन में हैं।’’

कैसा होगा पहला बंगाल टी20 चैलेंज टूर्नामेंट

सीएबी ने टूर्नामेंट के लिए सभी स्वास्थ्य नियमों के साथ जैव-सुरक्षित (बायो-बबल) माहौल तैयार किया है। टूर्नामेंट के शुरूआती सीजन में खिताब के लिए मोहन बागान और ईस्ट बंगाल के अलावा कालीघाट, टाउन क्लब, तपन मेमोरियल की टीमें भी चुनौती पेश करेगी। टूर्नामेंट में कुल 33 मैच खेले जाएंगे जिसके लिए टीमें 48-48 खिलाड़ियों को चुना है।

टूर्नामेंट में मनोज तिवारी, अनस्तूप मजूमदार, शाहबाज अहमद और श्रीवत्स गोस्वामी जैसे बड़े नाम भी खेल रहे है। बंगाल के कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन कोविड-19 की चपेट में आने के बाद दो सप्ताह के पृथकवास पर चले गये है।

TRENDING NOW

सीएबी के अध्यक्ष अविषेक डालमिया ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर कहा, ‘‘ फाइनल और सेमीफाइनल को मिलाकर टूर्नामेंट में कुल 33 मैच खेले जाएंगे। अधिकांश मैच इडेन गार्डेन्स में दूधिया रोशनी में खेले जाएंगे। टूर्नामेंट के दौरान सभी खिलाड़ी, कोच और मैच अधिकारी बायो-बबल में रहेंगे।’’