×

BBL 2018-19: स्‍टोइनिस के ऑलराउंड प्रदर्शन से जीता मेलबर्न स्‍टार्स

मेलबर्न स्‍टार्स की चार मैचों में ये दूसरी जीत है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - January 2, 2019 1:57 PM IST

मार्कस स्‍टोइनिस ( नाबाद 78 रन, 26/2) के ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर मेलबर्न स्‍टार्स ने बिग बैश लीग के तहत खेले गए मुकाबले में मेलबर्न रेनेगेड्स को 7 विकेट से पराजित कर दिया।

मेलबर्न स्‍टार्स की चार मैचों में ये दूसरी जीत है। मेलबर्न रेनेगेड्स की ओर से रखे गए 149 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी ग्‍लेन मैक्‍सवेल की कप्‍तानी वाली मेलबर्न स्‍टार्स टीम ने 17.5 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 151 रन बनाकर मैच जीत लिया।

पढ़ें: सोफी के धमाकेदार अर्धशतक से जीता मेलबर्न रेनेगेड्स

ओपनर स्‍टोइनिस ने 49 गेंदों पर चार चौकों और चार छक्‍कों की मदद से नाबाद 78 रन बनाए जबकि बेन डंक ने 27 गेंदों पर 32 रन की पारी खेली। दोनों ने पहले विकेट के लिए 67 रन जोड़े।

कप्‍तान ग्‍लेन मैक्‍सवेल ने 22 गेंदों पर एक चौके और एक छक्‍के की मदद से 33 रन कर योगदान दिया। मेलबर्न रेनेगेड्स की ओर से बॉयस ने 23 रन देकर दो विकेट लिए।

पढ़ें: ‘टेस्ट में सफलता के लिए भारत की तरह मजबूत घरेलू ढांचे की जरूरत’

इससे पहले मेलबर्न स्‍टार्स ने टॉस जीतकर मेलबर्न रेनेगेड्स को पहले बल्‍लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। टॉम कूपर की कप्‍तानी वाली रेनेगेड्स टीम 9 विकेट पर 148 रन बना सकी। उसकी ओर से अनुभवी ऑलराउंडर डेनियल क्रिस्टियन ने सबसे अधिक 32 रन बनाए जबकि ओपनर हार्पर ने 16 गेंदों पर 30 रन बनाए।

TRENDING NOW

मेलबर्न स्‍टार्स की ओर से अनुभवी ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने 27 रन खर्च कर तीन विकेट लिए जबकि बोलैंड और स्‍टोइनिस के खाते में दो-दो विकेट गए। एडम जांपा और नेपाल के युवा लेग स्पिनर संदीप लामिछाने ने एक-एक विकेट लिया।