×

WBBL 2018-19: सोफी के धमाकेदार अर्धशतक से जीता मेलबर्न रेनेगेड्स

मेलबर्न रेनेगेड्स की ओर से रखे गए 150 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी मेलबर्न स्‍टार्स टीम 7 विकेट पर 101 रन ही बना सकी।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - January 2, 2019 1:27 PM IST

सोफी मोलिनक्‍स (नाबाद78) की धमाकेदार अर्धशतकीय पारी के बूते मेलबर्न रेनेगेड्स ने मेलबर्न स्‍टार्स टीम को 48 रन से हराकर महिला बिग बैश लीग (डब्‍ल्‍यूबीबीएल) में अपनी चौथी जीत दर्ज की।

मेलबर्न रेनेगेड्स की ओर से रखे गए 150 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी मेलबर्न स्‍टार्स टीम 7 विकेट पर 101 रन ही बना सकी। स्‍टार्स की ओर से जॉर्जिया एल्विस ने सबसे ज्‍यादा 22 रन बनाए जबकि रीक्‍स ने 17 रन की पारी खेली।

पढ़ें: ‘टेस्ट में सफलता के लिए भारत की तरह मजबूत घरेलू ढांचे की जरूरत’

स्‍टार्स की ओर से तीन बल्‍लेबाज ही दहाई का आंकड़ा छू सके। सदरलैंड ने 14 रन बनाए। मेलबर्न रेनेगेड्स की ओर से स्‍ट्रानो ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए। वारेहम ने 2 विकेट चटकाए।

इससे पहले मेलबर्न रेनेगेड्स ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 149 रन बनाए। उसकी ओर से मोलिनक्‍स ने अपनी नाबाद अर्धशतकीय पारी में 54 गेंदों पर 12 चौके लगाए।

पढ़ें: सलमान बट का दावा आफरीदी ने रोका था टीम में वापसी का रास्ता

डेनियल वेट ने 31 गेंदों पर 32 रन बनाए जबकि कैमरन ने 15 रन का योगदान दिया। मोलिनक्‍स और वेट ने पहले विकेट के लिए 67 रन की साझेदारी कर मेलबर्न रेनेगेडस टीम को धमाकेदार शुरुआत दिलाई।

मेलबर्न स्‍टार्स की ओर से फर्लिंग ने दो विकेट अपने नाम किए।

TRENDING NOW

मौजूदा सीजन में मेलबर्न रेनेगेड्स ने अब तक 9 मैच खेले हैं जिसमें उसे 4 में जीत जबकि जार मैचों में हार मिली है। नौ अंकों के साथ रेनेगेड्स टीम प्‍वाइंट्स टेबल में 5वें नंबर पर है।