×

'टेस्ट में सफलता के लिए भारत की तरह मजबूत घरेलू ढांचे की जरूरत'

पिछले महीने पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट की सीरीज में 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - January 2, 2019 12:58 PM IST

पाकिस्‍तान टेस्‍ट टीम के पूर्व कप्तान सलमान बट ने कहा है कि भारत की टेस्ट क्रिकेट में सफलता में मजबूत घरेलू ढांचे की अहम भूमिका है।

बट के मुताबिक पाकिस्तान अपने खिलाड़ियों से इस तरह के प्रदर्शन की उम्मीद नहीं कर सकता जबकि अधिकांश खिलाड़ी देश में चार दिवसीय क्रिकेट खेलने से बचते हैं।

पढ़ें: श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से विश्व कप की तैयारी करेगा न्यूजीलैंड

पिछले महीने पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट की सीरीज में 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था जबकि टीम ने पिछले हफ्ते सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला टेस्ट भी 6 विकेट से गंवा दिया।

दूसरी तरफ भारत ने मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा टेस्ट 137 रन से जीतकर चार मैचों की सीरीज में 2-1 से अजेय बढ़त बनाई और बोर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने पास बरकरार रखी।

पढ़ें: सिडनी में स्पिनर पर फंसा पेंच, कुलदीप, अश्विन और जडेजा तीनों अंतिम 13 में

अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के दौरान 33 टेस्ट और 78 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले बट ने कहा, ‘देखिए भारत ने हाल में जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट जीता तो विराट कोहली ने गेंदबाजी और बल्लेबाजी में सफलता का श्रेय भारत के घरेलू क्रिकेट को दिया।’

उन्होंने कहा, ‘भारत इसलिए अच्छा कर रहा है क्योंकि उनके खिलाड़ियों को सिर्फ आईपीएल टी20 क्रिकेट में खेलने की स्वीकृति है और उन्हें रणजी ट्रॉफी खेलनी होती है जबकि इसके विपरीत हमारे यहां अधिकांश खिलाड़ी चार दिवसीय घरेलू क्रिकेट में खेलने से बचते हैं।’

बट ने कहा, ‘उनमे (पाकिस्तानी खिलाड़ियों) से अधिकांश ने 50 प्रथम श्रेणी मैच भी नहीं खेले हैं। उनमे से कई खिलाड़ियों ने घरेलू चार दिवसीय क्रिकेट में पर्याप्त समय नहीं बिताया है। इससे भी बदतर यह है कि वे अपना अधिकांश क्रिकेट यूएई में खेल रहे हैं।’

पढ़ें: दूसरे टेस्ट से पहले पाकिस्तान-दक्षिण अफ्रीका के सामने चयन की चुनौती

पाकिस्तान की टीम गुरुवार से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में दूसरा टेस्ट खेलेगी और बट ने कहा कि अंतिम एकादश में बदलाव से भी अधिक अंतर पैदा नहीं होगा।

TRENDING NOW

(इनपुट-एजेंसी)