×

दूसरे टेस्ट से पहले पाकिस्तान-दक्षिण अफ्रीका के सामने चयन की चुनौती

चोटिल खिलाड़ी की समस्या मेजबान दक्षिण अफ्रीका के साथ-साथ पाकिस्तान की टीम में भी है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Published: Jan 01, 2019, 11:12 PM (IST)
Edited: Jan 01, 2019, 11:12 PM (IST)

गुरुवार से केप टाउन में दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट से पहले दोनों ही टीम को चयन की चुनौतियों निपटना होगा। चोटिल खिलाड़ी की समस्या मेजबान दक्षिण अफ्रीका के साथ-साथ पाकिस्तान की टीम में भी है।

डुआन ओलिवियर (96 रन देकर 11 विकेट) की शानदार गेंदबाजी के दम दक्षिण अफ्रीका ने सीरीज का पहला टेस्ट मैच छह विकेट से जीता था। पहले मैच के हीरो रहे ओलिवियर को कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टीम में चोटिल वर्नोन फिलैंडर की जगह टीम में शामिल किया था।

फिलैंडर अब पूरी तरह फिट है और अपने घरेलू मैच में टीम में वापसी करने को तैयार है। फिलैंडर ने अपने घरेलू मैदान में 16.55 की औसत से 49 विकेट लिए है।

सेंचुरियन में शानदार प्रदर्शन के बाद भी इस बात की संभावना बेहद ही कम है कि दक्षिण अफ्रीका ओलिवियर को टीम में विश्व रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज कगिसो रबाडा या दक्षिण अफ्रीका के सबसे सफल गेंदबाज डेल स्टेन की जगह टीम में शामिल करे।

ओलिवियर को टीम में जगह तभी मिल सकती है जब दक्षिण अफ्रीका पांच गेंदबाजों के साथ उतरने का फैसला करे और इस स्थिति में विशेषज्ञ बल्लेबाज थ्युनिस डी ब्रुइन को टीम से बाहर बैठना पड़ सकता है।

TRENDING NOW

पाकिस्तान की टीम के लिए तेज गेंदबाजी की पहली पसंद मोहम्मद अब्बास चोट से उबर चुके है। कप्तान सरफराज अहमद ने भी कहा था कि अब्बास कंधे की चोट से उबर चूके है। पहले टेस्ट में पाकिस्तान की गेंदबाजी शानदार थी लेकिन उन्हें बल्लेबाजों ने निराश किया।