×

BBL: अंपायर की गलती से शतक से चूके डार्सी शॉर्ट, 96* रन से करना पड़ा संतोष

होबार्ट करिकेंस ने मेलबर्न स्‍टार्स को 59 रनों से मात दी।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - January 14, 2019 9:01 PM IST

बीग बैश लीग 2018-19 सीजन में सोमवार को खराब अंपायरिंग एक बार फिर चर्चा का विषय बनी। होबार्ट हरिकेंस और मेलबर्न स्टार्स के बीच मैच के दौरान विस्‍फोटक बल्‍लेबाज डार्सी शॉर्ट खराब अंपायरिंग के कारण अपने शतक से चूक गए और 96 रन के स्‍कोर पर नाबाद पवेलियन लौटे। हालांकि उनकी टीम होबार्ट हरिकेंस ने मैैैच में 59 रनों से जीत दर्ज की।

पढ़ें:- अगर प्लेइंग इलेवन में चुना गया तो मौके को हाथ से जाने नहीं दूंगा: शुभमन गिल

इससे पहले रविवार को पर्थ स्‍कॉर्चर्स और सिडनी सिक्‍सर्स के बीच मैच के दौरान अंपायर गेंदबाज बेन ड्वाहुइश की ओवर में गेंद गिनने से चूक गए। बेन ने गलती से ओवर में सातवीं गेंद डाल दी। इस गेंद पर बल्‍लेबाज माइकल क्लिंगर कैच आउट हो गए। बाद में क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया को इस मामले में सफाई तक देनी पड़ी।

पढ़ें:- BCCI के नोटिस के जवाब में हार्दिक-राहुल ने मांगी बिना शर्त माफी

होबार्ट हरिकेंस और मेलबर्न स्टार्स के बीच मैच के दौरान सोमवार को होबार्ट की टीम ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 185/2 रन बनाए। सलामी बल्‍लेबाज डार्सी शॉर्ट ने 57 गेंदों पर आठ चौकों और चार छक्‍कों की मदद से नाबाद 96 रन की पारी खेली। लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी मेलबर्न स्‍टार्स की टीम 18वें ओवर में महज 126 रन पर ही ऑलआउट हो गई।

मेलबर्न स्‍टार्स की तरफ से 18वां ओवर वेस्‍टइंडीज के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो डाल रहे थे। ब्रावो ने पांचवीं गेंद पर यार्कर बॉल फेंकी। गेंद बल्‍ले का किनारा लगते हुए डार्सी शॉर्ट के दोनों पैरों के बीच से पीछे चौके के लिए चली गई। अंपायर बॉल को पढ़ने में चूक गए। उन्‍हें लगा कि गेंद पैड से लगकर गई है। जिसके चलते उन्‍होंने लेग बॉय का इशारा कर दिया। ऐसे में यह चौका डार्सी शॉर्ट के खाते में नहीं जुड़ा। ये रन एक्‍सट्रा रन के खाते में जोड़ दिए गए।

TRENDING NOW