×

कप्‍तान एरोन फिंच ने घरेलू दर्शकों के सामने खिताबी जीत को बताया स्‍पेशल

मेलबर्न स्‍टार्स को 13 रन से हराकर मेलबर्न रेनेगेड्स ने जीता बीबीएल खिताब।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - February 17, 2019 2:07 PM IST

विस्‍फोटक ओपनर एरोन फिंच की कप्‍तानी में मेलबर्न रेनेगेड्स ने रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में मेलबर्न स्‍टार्स को 13 रन से हराकर पहली बार बिग बैश लीग (बीबीएल) का खिताब अपने नाम किया।

पढ़ें; लाहौर कलंदर्स की जीत में चमके पेसर हरीश रउफ

रेनेगेड्स के लिए ये जीत इसलिए भी खास क्‍योंकि एक समय उसकी टीम 65 रन पर अपने पांच विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद टॉप कूपर (नाबाद 43) और डेनियल क्रिस्टियन (नाबाद 38) ने सूझबूझ से खेलते हुए पारी को आगे बढ़ाया जिससे रेनेगेड्स टीम 20 ओवर में 5 विकेट पर 145 रन बना सकी।

लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी मेलबर्न स्‍टार्स ने शुरुआत अच्‍छी की। उसके ओपनर्स ने 93 रन की साझेदारी कर टीम को धमाकेदार शुरुआत दिलाई। इसके बावजूद मेलबर्न स्‍टार्स टीम 7 विकेट पर 132 रन ही बना सकी।

पढ़ें: मेलबर्न स्टार्स को 13 रनों से हराकर मेलबर्न रेनेगेड्स ने पहला खिताब जीता

जीत के बाद मेलबर्न रनेगेड्स टीम के कप्‍तान एरोन फिंच ने इसे बेहद खास बताया।

मैच के बाद फिंच ने कहा, ‘ घरेलू दर्शकों के सामने खिताब जीतना बहुत खास है। उन्‍होंने हमें शुरू से लेकर अंत का सपोर्ट किया।’ खिताबी मुकाबले में फिंच 13 रन बनाकर रनआउट हो गए। रेनेगेड्स की टीम जब मुश्किल में थी उस समय कूपर ने क्रिस्टियन के साथ मिलकर छठे विकेट पर 80 रन की नाबाद साझेदारी की। क्रिस्टियन ने दो विकेट भी निकाले।

TRENDING NOW

बकौल फिंच, ‘ डेनियल क्रिस्टियन और बाकी खिलाडि़यों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। खिताबी मुकाबले में इस तरह का प्रदर्शन वास्‍तव में खास है। इस ग्राउंड पर आप कोई भी टोटल चेज कर सकते हैं। हमने अपने बेसिक्‍स पर ध्‍यान दिया।’