×

BBL: मेलबर्न स्टार्स को 13 रनों से हराकर मेलबर्न रेनेगेड्स ने पहला खिताब जीता

बिग बैश लीग 2018-19 के फाइनल मैच में मेलबर्न रेनेगेड्स ने 13 रनों से जीत हासिल की।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - February 17, 2019 12:59 PM IST

डैन क्रिस्चियन के शानदार स्पेल के दम पर मेलबर्न रेनेगेड्स ने मेलबर्न स्टार्स को 13 रनों से हराकर बिग बैश लीग 2018-19 का खिताब जीता। रेनेगेड्स के दिए 146 रनों के आसान लग रहे लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्टार्स टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 132 रन ही बना सकी।

ये भी पढ़ें: आईसीसी विश्व कप जीतना सबसे बड़ा सपना: कुलदीप यादव

क्रिस्चियन के एक ओवर ने बदला खेल: एक समय मेलबर्न स्टार्स को उनकी जीत साफ दिख रही थी लेकिन डैन क्रिस्चियन के 18वें ओवर ने मैच का रुख बदल दिया। ओवर की पहली ही गेंद पर सेब गॉच खराब शॉट खेलकर कैच आउट हुए। हालांकि क्रीज पर ड्वेन ब्रावो मौजूद थे और उनके साथ ही स्टार्स की जीत की आखिरी उम्मीद। ओवर की पांचवीं गेंद पर ब्रावो ने भी सेब का अनुसरण किया और बेहद खराब खेल गए। आखिरी समय पर ब्रावो का एक हाथ बल्ले से छूट जाने की वजह से गेंद ज्यादा दूर भी नहीं गई और कैमरून वाइट ने प्वाइंट पर आसान सा कैच लिया।

ये भी पढ़ें: वॉरविकशायर क्लब के लिए इंग्लैंड टीम के सहायक कोच का पद छोड़ेंगे पॉल फारब्रेस

TRENDING NOW

छह गेंदो को अंदर स्टार्स टीम 108/5 से 113/7 पर आ गई। जिसके बाद 19वें ओवर में हैरी गुरनी ने केवल 5 रन दिए और स्टार्स आखिरी ओवर में जीत के लिए 28 रनों की जरूरत थी निचले क्रम के बल्लेबाज एडम जम्पा ने कोशिश जरूर की और ओवर में एक छक्का और चौका लगाया लेकिन केवल 14 रन ही बना सके। मेलबर्न रेनेगेड्स ने 13 रनों से मैच जीत, पहला बिग बैश लीग खिताब हासिल किया।