×

BBL: वेड के अर्धशतक से होबार्ट हरिकेंस ने टॉप पर अपनी जगह पक्‍की की

होबार्ट हरिकेंस ने मेलबर्न रेनेगेड्स के सामने 184 रन का लक्ष्‍य रखा था।

Matthew-Wade © Getty Images (FILE PHOTO)

कप्‍तान मैथ्‍यू वेड (58) की अर्धशतकीय पारी के दम पर होबार्ट हरिकेंस ने मेलबर्न रेनेगेड्स को 16 रन से हराकर बिग बैश लीग (बीबीएल) के प्‍वाइंट्स टेबल में टॉप पर अपनी जगह सुनिश्चित कर ली।

पढ़ें: विंडीज वनडे टीम में हुई विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल की वापसी

होबार्ट हरिकेंस ने मेलबर्न रेनेगेड्स के सामने 184 रन का लक्ष्‍य रखा था। मेलबर्न रेनेगेड्स टीम 8 विकेट पर 167 रन ही बना सकी। मेलबर्न की ओर से टॉम कूपर ने सबसे अधिक 44 रन बनाए जबकि कप्‍तान एरोन फिंच ने 35 रन का योगदान दिया।

होबार्ट हरिकेंस की ओर से केन रिचर्डसन और हैरी गर्नी ने दो-दो विकेट लिए।

पढ़ें: कोच चंद्रकांत पंडित बोले-विदर्भ के खिलाड़ियों ने फाइनल में दिखाया जज्बा

मेलबर्न के कप्‍तान एरोन फिंच ने टॉस जीतकर होबार्ट हरिकेंस को पहले बल्‍लेबाजी का निमंत्रण दिया। होबार्ट ने 6 विकेट पर 183 रन बनाए। ओपनर मैथ्‍यू वेड ने अपनी अर्धशतकीय पारी में 30 गेंदों पर 6 चौके और 4 छक्‍के लगाए।

बेन मैक्‍डरमोट ने 30 गेंदों पर नाबाद 39 रन बनाए जबकि डार्सी शोर्ट ने 28 रन का योगदान दिया। मिलेंको ने 14 गेंदों पर 27 रन बनाए। होबार्ट हरिकेंस की ओर से तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर, कैस अहमद और डार्सी शोर्ट ने दो-दो विकेट लिए। होबार्ट हरिकेंस के 13 मैचों में 20 अंक हो गए हैं जबकि मेलबर्न रेनेगेड्स 14 मैचों से 16 अंक लेकर तीसरे नंबर पर है।

trending this week