×

BBL 2020/21: मेलबर्न स्टार्स को झटका, बेयरस्टो हुए बाहर, फ्लेचर को मिली जगह

फ्लेचर ने लगभग 200 टी20 मैच खेले हैं

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - December 3, 2020 12:03 PM IST

बिग बैश लीग (BBL) फ्रेंचाइजी मेलबर्न स्टार्स (Melbourn Stars) को 10वें सीजन के शुरू होने से पहले तगड़ा झटका लगा है। इंग्लैंड के इंटरनेशनल स्टार विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) ने नेशनल ड्यूटी को तरजीह देते हुए इस लीग से खुद को अलग कर लिया है। बेयरस्टो की जगह मेलबर्न स्टार्स टीम ने वेस्टइंडीज के बल्लेबाज आंद्रे फ्लेचर (Andre Fletcher) को स्क्वॉड में शामिल किया है।

T20I में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करें हार्दिक पांड्या: सुनील गावस्कर

स्टार्स टीम के कोच डेविड हसी ने कहा, ‘ बेयरस्टो के इस सीजन उपलब्ध नहीं होने से निश्चिततौर पर हम निराश हैं। हम उन्हें इंग्लैंड के आगामी मैचों के लिए शुभकामनाएं देते हैं। आंद्रे के स्क्वॉड के साथ जुड़ने से हम खुश हैं। हमें उम्मीद है कि वह टॉप ऑर्डर में बेहतर प्रदर्शन करेंगे।’

फ्लेचर ने लगभग 200 टी20 मैच खेले हैं। उन्हें कैरेबियन प्रीमियर लीग, बांग्लादेश प्रीमियर लीग और पाकिस्तान सुपर लीग में खेलने का बहुत अनुभव है। स्टार्स को उम्मीद है कि फ्लेचर की सेवाएं उन्हें इस सीजन 26 जनवरी तक मिलती रहेगी।

Glenn Maxwell के आउट होते ही ऑस्‍ट्रेलिया से छिटक गया मैच, कंगारू ऑलराउंडर ने इसे बताया Turning Point

TRENDING NOW

बकौल हसी, ‘ आंद्रे विंडीज के टी20 वर्ल्ड कप विजेता टीम के हिस्सा रहे हैं। हमें उम्मीद है कि वह हमारे लिए अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रहेंगे। बीबीएल के आगामी सीजन की शुरुआत 10 दिसंबर से होगी।