×

BBL: सिडनी थंडर की जीत में चमके शेन वॉटसन और अर्जुन नायर

सिडनी थंडर की ओर से रखे गए 169 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी एडिलेड स्‍ट्राइकर्स टीम 17.4 ओवर में 97 रन पर ढेर हो गई।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - January 13, 2019 12:51 PM IST

कप्‍तान शेन वॉटसन (68) के अर्धशतकीय पारी के बाद दाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज अर्जुन नायर (12/3) की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत सिडनी थंडर ने एडिलेड स्‍ट्राइकर्स को 71 रन से रौंदकर बिग बैश लीग में अपनी चौथी जीत दर्ज की।

पढ़ें: ‘धोनी के 100 गेंदो पर 50 रन बनाने से रोहित शर्मा को कोई मदद नहीं मिली’

सिडनी थंडर ने अब तक आठ मैच खेले हैं जिसमें उसे चार में जीत और चार में हार मिली है। 8 अंक के साथ सिडनी थंडर प्‍वाइंट्स टेबल में होबार्ट हरिकेंस के बाद दूसरे नंबर पर है।

सिडनी थंडर की ओर से रखे गए 169 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी एडिलेड स्‍ट्राइकर्स टीम 17.4 ओवर में 97 रन पर ढेर हो गई। उसकी ओर से सिर्फ तीन बल्‍लेबाज ही दहाई का आंकड़ा छू सके।

पढ़ें: जोहान्सबर्ग टेस्ट में ढेर हुआ पाकिस्तान, कप्तान ने कहा ‘हमने खराब शॉट खेले’

कॉलिन इंग्राम ने सबसे अधिक 48 रन बनाए। इंग्राम ने 30 गेंदों पर 4 चौके और 2 छक्‍के लगाए जबकि वेल्‍स 11 और कप्‍तान ट्रेविस हेड 10 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

सिडनी थंडर की ओर से डेविसिच, ग्रीन, संधू, सैम्‍स, जॉर्डन और फवाद अहमद ने एक-एक विकेट लिया। एडिलेड स्‍ट्राइकर्स की आठ मैचों में ये चौथी हार है। उसने चार मैच जीते हैं जबकि इतने ही मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। आठ अंकों के साथ एडिलेड स्‍ट्राइकर्स की टीम प्‍वाइंट्स टेबल में पांचवें स्‍थान पर है।

इससे पहले सिडनी ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 168 रन बनाए। उसकी ओर से वॉटसन ने अपनी अर्धशतकीय पारी में 40 गेंदों पर चार चौके और पांच छक्‍के लगाए जबकि जेसन संघा ने 30 रन की पारी खेली। लेंटन 27 रन पर नाबाद लौटे। ओपनर डेवसिच ने 21 रन का योगदान दिया।

TRENDING NOW

एडिलेड की ओर से स्‍टेनलेक और राशिद खान ने दो-दो विकेट लिए।