×

Champions Trophy के आगाज के साथ ही पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका, सबसे खतरनाक खिलाड़ी बाहर!

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आगाज के साथ ही पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है. टीम के सबसे शानदार खिलाड़ियों में से एक फखर जमान बुरी तरह चोटिल हो गए हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - February 19, 2025 2:58 PM IST

Big Blow For Pakistan: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज हो चुका है. टूर्नामेंट में आज मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची नेशनल स्टेडियम में पहला मुकाबला खेला जा रहा है. मैच से पहले पाकिस्तान टीम में अलग लेवल का जोश देखने को मिल रहा था.

हालांकि मैच के आगाज के साथ ही पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, टीम के स्टार खिलाड़ी फखर जमान पहले ही ओवर में इंजरी का शिकार हो गए और उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा है.

फखर जमान मैदान से गए बाहर

पाकिस्तान की पहले मुकाबले में गेंदबाजी करने उतरी थी. टीम के लिए पहला ओवर शाहीन अफरीदी लेकर आए. शाहीन के ओवर के शुरुआत के पहले सभी काफी जोश में थे. हालांकि शाहीन के दूसरी गेंद पर ही फखर चोटिल हो गए. दरअसल, शाहीन के दूसरी गेंद को कीवी बल्लेबाज विल यंग ने एक्सट्रा कवर की ओर खेला. गेंद के पीछे फखर जमान दौड़ रहे थे. गेंद जब बाउंड्री के नजदीक पहुंती तो फखर ने घुटने के बल डाइव लगाने की कोशिश की.

हालांकि वह सही से डाइव नहीं लगा पाए और उनका घुटना मैदान में फंस गया. इस गेंद के बाद फखर काफी दर्द में नजर आए और बाउंड्री रोप के बाहर चले गए. फखर को दर्द में देखते हुए पाकिस्तान ने तुरंत कामरान गुलाम को उनकी जगह फील्डिंग के लिए बुला लिया.

TRENDING NOW

फखर हुए बाहर तो पाकिस्तान को लगेगा बड़ा झटका

पाकिस्तानी फैंस यही उम्मीद कर रहे हैं कि फखर जमान की चोट ज्यादा गंभीर नहीं हो और वह जल्द से जल्द पूरी तरह से ठीक हो जाए. फखर की चोट अगर ज्यादा गंभीर रही और वह इस मुकाबले या टूर्नामेंट से बाहर हुए तो पाकिस्तान के लिए यह बहुत बड़ा झटका बन जाएगा. दरअसल, फखर ने पिछले चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में शानदार शतकीय पारी खेली थी. वह पाकिस्तान टीम के बल्लेबाजी क्रम के सबसे आक्रमक बल्लेबाजों में से एक हैं.