×

IPL 2023: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए बुरी खबर, तेज गेंदबाज रीस टॉप्ले हुए चोटिल

मुंबई इंडियंस के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग मैच में क्षेत्ररक्षण के दौरान टॉप्ले का कंधा खिसक गया था, वह सिर्फ दो ओवर ही गेंदबाजी कर सके थे.

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Published on - April 3, 2023 6:48 PM IST

खिलाडियों के चोटिल होने की समस्या का सामना कर ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) को तेज गेंदबाज रीस टॉप्ले के दाहिना कंधे में चोट से रविवार को एक और झटका लगा. मुंबई इंडियंस के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग मैच में क्षेत्ररक्षण के दौरान टॉप्ले का कंधा खिसक (डिसलोकेट) गया.

आरसीबी के मुख्य कोच माइक हेसन ने कहा कि इंग्लैंड के इस खिलाड़ी की चोट की गंभीरता का पता स्कैन के नतीजे आने के बाद चलेगा. हेसन ने रविवार को टीम की जीत के बाद आरसीबी के यूट्यूब चैनल को बताया, ‘‘ दुर्भाग्य से उसका घुटना जमीन में फंस गया और वह अपने कंधे के बल गिर गया, जिससे उसका कंधा खिसक गया। टीम के चिकित्सक ने हालांकि उसी समय उपचार कर कंधे को उसकी जगह पर कर दिया।’’

कोच ने कहा कि वह फिलहाल स्कैन कराने के लिए गए हुए हैं. हमें उम्मीद है कि शुरुआती रिपोर्ट चिंताजनक नहीं होगी और वह हमारे साथ बना रहेगा, अगर ऐसा नहीं हुआ तो हमें फिर कुछ और योजना बनानी होगी, उम्मीद है कि वह ठीक होगा.

आरसीबी ने अपने घरेलू मैदान पर रविवार को मुंबई इंडियंस पर आठ विकेट की जीत के साथ सत्र का शानदार आगाज किया. टॉप्ले अगर लंबी अवधि के लिए टीम से बाहर होते है तो वह दाएं हाथ के बल्लेबाज रजत पाटीदार और तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड की तरह चोटिल खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो जायेंगे. पाटीदार एड़ी की चोट से जूझ रहे है और आईपीएल के कम से कम पहले भाग में नहीं खेल पाएंगे, हेजलवुड के पहले सात मैचों में खेलने की संभावना नहीं है.

बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल 2023 में जीत के साथ शुरुआत की है. अपने पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मुंबई इंडियंस को आठ विकेट से हराया. मुंबई इंडियंस की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 171 रन बनाए थे, बैंगलोर ने डू प्लेसिस और विराट कोहली की तूफानी पारी से 17वें ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया था. रीस टॉप्ले ने इस मैच में दो ओवर किए थे, जिसमें उन्होंने 14 रन देकर एक विकेट लिए थे.

TRENDING NOW

इनपुट- पीटीआई भाषा