×

न्यूजीलैंड क्रिकेट ने पोस्ट किया भारत का गलत नक्शा, फैंस ने दिखाया आईना

न्यूजीलैंड ने भारत को बेंगलुरु टेस्ट में 8 विकेट से हराया. यह कीवी क्रिकेट के इतिहास की सबसे बड़ी जीत में से एक कही जा सकती है. साल 1988 के बाद पहली बार न्यूजीलैंड ने भारत को भारत में हराया. रविवार का दिन न्यूजीलैंड टीम के लिए बहुत अच्छा रहा. पुरुष टीम ने 36 साल...

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - October 21, 2024 3:23 PM IST

न्यूजीलैंड ने भारत को बेंगलुरु टेस्ट में 8 विकेट से हराया. यह कीवी क्रिकेट के इतिहास की सबसे बड़ी जीत में से एक कही जा सकती है. साल 1988 के बाद पहली बार न्यूजीलैंड ने भारत को भारत में हराया. रविवार का दिन न्यूजीलैंड टीम के लिए बहुत अच्छा रहा. पुरुष टीम ने 36 साल बाद भारत में टेस्ट मैच जीतकर इतिहास रचा. वहीं शाम को महिला टीम ने पहली बार टी20 वर्ल्ड कप दीता.

पहला टेस्ट मैच जीतने के बाद न्यूजीलैंड क्रिकेट ने सोशल मीडिया पर बताया कि उनकी टीम अगले टेस्ट मैच के लिए पुणे के लिए रवाना हो रही है. इसके साथ टीम ने एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें सीरीज के तीनों मैचों के वेन्यू की तस्वीरें पोस्ट की थीं. इसके साथ ही भारत का नक्शा भी पोस्ट किया गया था. इसी को लेकर कीवी टीम का सोशल मीडिया हैंडल परेशानी में फंस गया. दरअसल, न्यूजीलैंड ने भारत का गलत नक्शा पोस्ट कर दिया था. सोशल मीडिया पर फैंस ने इसे लेकर ब्लैककैप्स के ट्विटर हैंडल की आलोचना शुरू कर दी. फैंस ने कॉमेंट बॉक्स में न्यूजीलैंड क्रिकेट से सही नक्शा पोस्ट करने की मांग की. फैंस ने यह भी कहा कि गुजरात और कश्मीर का नक्शा सही नहीं है.

एक फैन ने लिखा कि सिर्फ इसलिए कि किसी ने आपकी जगह पर कब्जा कर लिया है इसका अर्थ यह नहीं है कि वह जगह आपकी नहीं है. इस नक्शे को ठीक करें और दोबारा पोस्ट करें.

न्यूजीलैंड क्रिकेट ने इस पोस्ट को डिलीट कर दिया है. लेकिन इसका स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है.

न्यूजीलैंड के क्रिकेट के लिए रविवार का दिन अच्छा रहा. कीवी टीम तीसरी बार महिला टी20 वर्ल़्ड कप के फाइनल तक पहुंची थी. पहले और दूसरे एडिशन के खिताबी मुकाबले तक उसने जगह बनाई थी. पहली बार उसे इंग्लैंड और दूसरी बार ऑस्ट्रेलिया ने हराया था. इस महिला टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत से पहले न्यूजीलैंड की टीम लगातार 10 मैच हारी थी.

TRENDING NOW

टेस्ट मैच की बात करें तो न्यूजीलैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बाद बीते 14 साल में भारत को भारत में टेस्ट मैच हराने वाली तीसरी टीम बन गई. साल 2010 के बाद ज्यादा टीमें भारत को भारत में टेस्ट मैच हीं हरा पाई हैं.