×

पूर्व कंगारू दिग्‍गज बोले- जसप्रीत बुमराह का सामना करना बुरे सपने जैसा

बॉक्सिंग डे टेस्‍ट जीतने के बाद अब टीम इंडिया को सीरीज का आखिरी मुकाबला सिडनी में खेलना है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - January 1, 2019 7:33 PM IST

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ब्रैड हॉज ने जसप्रीत बुमराह का सामना करने को बुरे सपने की तरह बताया। उन्‍होंने साथ ही कहा कि तीसरे नंबर पर चेतेश्वर पुजारा के रनों ने दोनों टीमों के बीच अंतर पैदा किया।

चौथा टेस्ट तीन जनवरी से खेला जायेगा जबकि भारत चार मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे है। हाज ने कहा ,‘‘पुजारा ने दोनों टीमों के बीच अंतर पैदा किया। दोनों टीमों की गेंदबाजी मजबूत है । पर्थ में पहले सेशन को छोड़कर और मेलबर्न में मयंक अग्रवाल को छोड़कर सभी सलामी बल्लेबाज जूझते दिखे।’’

पढ़े:- रिषभ पंत ने स्‍वीकारा चैलेंज, बने टिम पेन के बच्‍चों के बेबी सिटर

उन्होंने कहा ,‘‘तीसरे नंबर की बल्लेबाजी काफी महत्वपूर्ण थी। पुजारा ने अपना विकेट सस्ते में नहीं गंवाया और एक मोर्चा संभाले रखा।’’ हाज ने कहा ,‘‘ नाथन लियोन ने एडिलेड और पर्थ में उम्दा गेंदबाजी की लेकिन हाज ने उसका बखूबी सामना किया। इंग्लैंड में पहले टेस्ट में उसे बाहर रखा गया था लेकिन उसने शानदार वापसी की । टी-20 क्रिकेट खेलने की बजाय उसने यार्कशायर के लिये खेला। कड़ी मेहनत की जो अब रंग ला रही है।’’

पढ़ें:- बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी की क्‍लोजिंग सेरेमनी से सुनील गावस्‍कर ने बनाई दूरी

TRENDING NOW

उन्होंने कहा ,‘‘बुमराह का सामना करना बुरे सपने की तरह है । वह सबसे खतरनाक गेंदबाज है। तेज है, सटीक है और गेंद को दोनों तरफ से स्विंग कराता है जो टेस्ट मैच गेंदबाज के लिये जरूरी है ।’’