×

रिषभ पंत ने स्‍वीकारा चैलेंज, बने टिम पेन के बच्‍चों के बेबी सिटर

बॉक्सिंग डे टेस्‍ट जीतने के बाद अब टीम इंडिया को सीरीज का आखिरी मुकाबला सिडनी में खेलना है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - January 1, 2019 5:22 PM IST

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच खेली जा रही टेस्‍ट सीरीज का रोमांच अपने चरम पर है। टीम इंडिया ने मेलबर्न में खेला गया बॉक्सिंग डे टेस्‍ट जीतकर सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। सीरीज का आखिरी मैच सिडनी में खेला जाना है। इन दिनों मैदान पर टिम पेन और रिषभ पंत के बीच स्‍लेजिंग का अंदाज काफी चर्चा में है। बल्‍लेबाजी के दौरान उकसाने के लिए टिम पेन द्वारा दिया गया चैलेंज असल जिंदगी में स्‍वीकार कर रिषभ पंत सोशल मीडिया पर छा गए हैं।

पढ़ें:- रोहित शर्मा के बाद डेविड वार्नर को भी मिली खुशखबरी, नए साल में बनेंगे पिता

दरअसल, बॉक्सिंग डे टेस्‍ट के दौरान पंत जब बल्‍लेबाजी कर रहे थे तो विकेटकीपर टिम पेन ने उन्‍हें उकसाने का प्रयास किया। पेन ने पंत से कहा कि टीम में एमएस धोनी अब वापस आ गए हैं। तुम अब बिग बैश लीग में आ जाओ। तुम्‍हें एक आलीशान अपार्टमेंट मिलेगा। तुम बेबी सिटर की तरह मेरे बच्‍चों को संभालना तब मैं और मेरी पत्‍नी मूवी देखने जा पाएंगे।

पढ़ें:- बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी की क्‍लोजिंग सेरेमनी से सुनील गावस्‍कर ने बनाई दूरी

मैदान पर ही पंत ने पेन के स्‍लेज का जवाब दिया। पेन की बल्‍लेबाजी के दौरान विकेट के पीछे से रिषभ पंत ने उन्‍हें टेम्‍परेरी कप्‍तान कहकर पुकारा। टिम पेन और रिषभ पंत द्वारा स्‍लेजिंग के लिए बोले गए शब्‍द स्‍टंप माइक में रिकॉर्ड हुए। जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गए।

नए साल के पहले दिन आईसीसी ने रिषभ पंत की तस्‍वीर टिम पेन की पत्‍नी और दोनों बच्‍चों के साथ ट्विटर पर शेयर की। तस्‍वीर में नीचे लिखा गया कि चैलेंज स्‍वीकार कर लिया गया। आईसीसी द्वारा शेयर की गई ये तस्‍वीर इस वक्‍त सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।