×

ब्रैंडन मैक्कलम ने आखिरकार बताई अपनी आईपीएल की सैलरी, केविन पीटरसन ने सुझाया उपाय

ब्रैंडन मैक्कलम साल 2016 में चेन्नई सुपरकिंग्स के निलंबन के बाद गुजरात लायंस से जुड़े थे।

user-circle cricketcountry.com Written by Devbrat Bajpai
Last Updated on - May 19, 2017 3:45 PM IST

ब्रैंडन मैक्कलम  © Getty Images
ब्रैंडन मैक्कलम © Getty Images

न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर ब्रैंडन मैक्कलम के लिए मौजूदा आईपीएल सीजन ठीक-ठाक रहा। उनकी टीम गुजरात लायंस भले ही प्लेऑफ में जगह नहीं बना सकी लेकिन मैक्कलम ने एक बढ़िया प्रदर्शन को अंजाम दिया। मैक्कलम लायंस के साथ उनके पहले डेब्यू सीजन 2016 से ही जुड़े हैं। इसके पहले मैक्कलम चेन्नई सुपरकिंग्स के सदस्य थे। जब ब्रैंडन मैक्कलम समेत चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ियों को पुणे सुपरजायंट और गुजरात लायंस ने खरीदा था तो खिलाड़ियों की सैलरी को लेकर खासा असमंजस था। यही असमंजस हाल ही में फिर से देखने को मिला है।

एक न्यूज वेबसाइट ने ये दावा किया था कि ब्रैंडन मैक्कलम आईपीएल 2017 में $1.67 मिलियन न्यूजीलैंड डॉलर के साथ टूर्नामेंट के सबसे महंगे खिलाड़ियों में से एक हैं। जब मैक्कलम को एक बारे में पता चला तो उन्होंने तुरंत सोशल मीडिया पर जाकर इस बारे में सफादी दी और मजाकिया अंदाज में कहा कि अगर उनकी सैलरी इतनी ज्यादा होती तो वह बेहतर स्थिति में होते। उन्होंने लिखा, “मुझे दिया जा रहा भुगतान $700 हजार न्यूजीलैंड डॉलर है न कि $1.67 मिलियन न्यूजीलैंड डॉलर। अगर ऐसी बात होती तो मैं बेहतर स्थिति में होता।”

 

 

 

 

उन्होंने आगे लिखा कि उनका भुगतान वही है जो वह चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से पाते थे। हां यहां कुल सैलरी में थोड़ा कटौती भी है। उन्होंने लिखा, “जितना मुझे चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से मिलता था वही मुझे यहां मिलता है। हां मुझे 7.5 करोड़ में खरीदा गया था लेकिन मुझे उतना नहीं मिलता। कुल सैलरी में कटौती होती है।”[ये भी पढ़ें: कोलकाता नाइटराइडर्स बनाम मुंबई इंडियंस, क्वालीफायर 2, (प्रिव्यू): दोनों टीमों की निगाहें फाइनल के टिकट पर]

इंग्लिश क्रिकेटर और मौजूदा आईपीएल में कॉमेंटेटर की भूमिका निभा रहे, केविन पीटरसन ने ट्विटर पर इस संबंध में अपनी राय रखी और कहा कि वह चाहते हैं कि अगले साल ब्रैंडन मैक्कलम उनके साथ कॉमेंट्री बॉक्स में शामिल हों। और उससे जाहिर तौर पर उन्हें ज्यादा पैसा मिलेगा।केविन पीटरसन ने ट्वीट करते हुए लिखा, “जल्दी ही तुम हमारे साथ कॉमेंट्री बॉक्स में होगे। यहां ज्यादा पैसा बना पाओगे और पसीना भी नहीं बहाना पड़ेगा।”

TRENDING NOW

मैक्कलम ने जोक को ठीक तरीके से पकड़ा और मजाकिया लहजे में जवाब दिया। उन्होंने कहा कि कॉमेंट्री बॉक्स में होना जाहिरतौर पर कम दबाव वाला काम होगा। उन्होंने लिखा, “आहाहाहाहहा। बेहतर भुगतान, कोई दबाव नहीं और अंततः मेरा औसत टेस्ट क्रिकेट में 50 का होगा। यह भाई जैसा बढ़िया होगा!! हाहा।”