×

डरहम क्लब से जुड़े कैमरून बैनक्रॉफ्ट

इंग्लैंड काउंटी क्लब डरहम ने टॉम लेथम की जगह बैनक्रॉफ्ट को 2019 सीजन के लिए टीम से जोड़ा है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - August 17, 2018 4:11 PM IST

बॉल टैंपरिंग मामले में 9 महीने का बैन झेल रहे कैमरून बैनक्रॉफ्ट ने डरहम क्लब के साथ बतौर विदेशी खिलाड़ी एक सीजन की डील साइन की थी। क्लब के मुख्य कोच जॉन लुईस ने बैनक्रॉफ्ट को प्रतिभाशाली खिलाड़ी बताया है।

लुईस ने कहा, “कैमरून के आने से हमे एक प्रतिभाशाली विदेशी खिलाड़ी मिला है जो कि बल्लेबाज क्रम को मजबूती देगा। कैमरून शीर्ष क्रम के शानदार बल्लेबाज हैं और सभी फॉर्मेट में प्रतिभाशाली हैं। उनमें रनों की भूख है और बड़ी पारियां खेलने की काबिलियत है।”

न्यूजीलैंड के क्रिकेटर टॉम लेथम 2019 विश्व कप की तैयारियों के चलते सीजन का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। उनकी जगह बैनक्रॉफ्ट को क्लब में शामिल किया गया है। लेथम की कमी के बारे में लुईस ने कहा, “टॉम लेथम ने पिछले दो सीजन हमारे लिए अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन हम समझते हैं कि 2019 विश्व कप की वजह से वो हमारे साथ नहीं जुड़ पाएंगे, ऐसे में हम कैमरून के टीम में शामिल होने से बेहद खुश है।”

TRENDING NOW

बैनक्रॉफ्ट ने इस नए कॉन्ट्रेक्ट के बारे में बात करते हुए कहा, “मैं 2019 काउंटी सीजन के लिए डरहम से जुड़कर काफी खुश हूं। 2017 में इमिरेट्स रिवरसाइड के साथ खेलकर मुझे पता चला कि ये क्रिकेट के लिए अच्छी जगह है। एशेज और वनडे विश्व कप यूके में आयोजित होने से 2019 क्रिकेट के लिए अच्छा समय होगा। मैं इस मौके को पाकर खुश हीं और मैं डरहम के लिए खेलने का इंतजार नहीं कर सकता हूं।”