×

IND vs SA मैच में रोहित के साथ कौन करेगा ओपनिंग? बैटिंग कोच ने किया खुलासा

पाकिस्तान और नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच में भारतीय सलामी बल्लेबाज केएल राहुल अब तक सिर्फ कुल 13 रन ही बना पाए हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Updated on - October 29, 2022 3:47 PM IST

पर्थ| भारत के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ ने पुष्टि की है कि केएल राहुल पर्थ में रविवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले भारत के टी20 विश्व कप के तीसरे सुपर 12 मुकाबले में पारी की शुरूआत करने की जिम्मेदारी संभालेंगे। उन्होंने उनकी जगह ऋषभ पंत को उतारे जाने के सुझावों को खारिज कर दिया।

भारत की पाकिस्तान और नीदरलैंड्स के खिलाफ जीतों में राहुल अब तक सिर्फ कुल 13 रन ही बना पाए हैं। राठौड़ ने मैच से पूर्व प्रेस कॉन्फ्रेंस में शनिवार को कहा, “हम इस बारे में कुछ भी नहीं सोच रहे हैं। दो मैचों से आप कोई अंदाजा नहीं लगा सकते हैं। वह अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। उन्होंने अभ्यास मैचों में अच्छी बल्लेबाजी की है। हम इस मौके पर ऐसी किसी संभावना के बारे में नहीं सोच रहे हैं।”

राठौर ने कहा, “दुर्भाग्य से केवल 11 ही खिलाड़ी टीम में खेल सकते हैं और मैं जानता हूं और समझता हूं कि ऋषभ एक शानदार खिलाड़ी है और हम जानते हैं कि वह किसी भी टीम के खिलाफ विनाशकारी हो सकते हैं। उनके लिए संदेश तैयार है कि आपका मौका कभी भी आ सकता है। उन्हें मानसिक और शारीरिक रूप से तैयार होना चाहिए। वह ऐसा कर रहे हैं और आपने उन्हें नियमित रूप से अभ्यास करते देखा होगा। मुझे यकीन है कि जब भी अवसर आएगा वह तैयार होंगे।”

जब पूछने पर कि राहुल पावरप्ले में रोहित शर्मा की तुलना में बल्लेबाजी में इतना संयमित रवैया क्यों अपना रहे हैं तो उन्होंने स्वीकार किया कि एक बार वह फॉर्म में वापसी कर लेगा तो चीजें बदल जायेंगी।

राठौड़ ने कहा, ‘‘हर खिलाड़ी का खेलने और अपनी पारी को बढ़ाने का अपना तरीका होता है। अच्छी भागीदारी वही होती है जिसमें दोनों खिलाड़ी एक दूसरे को रन बनाने में मदद करते हैं। अगर राहुल अच्छी फॉर्म में है तो वह आक्रामक बल्लेबाजी भी कर सकता है। ’’

TRENDING NOW

उन्होंने यह भी कहा कि विराट कोहली के बल्लेबाजी रवैये में जानबूझकर कुछ भी बदलाव नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा नहीं है। यह परिस्थितियों पर निर्भर करता है और हमें गर्व है कि हमारी टीम परिस्थितियों के अनुसार ढलती है। वह (कोहली) परिस्थितियों के हिसाब से अपने खेल में बदलाव करते हैं। उन्होंने शानदार काम किया है और हम उनसे यही जारी रखने की उम्मीद करेंगे। ’’