×

CPL 2020 : शतक से चूके लेंड्ल सिमंस, नाइटराइडर्स ने दर्ज की लगातार 8वीं जीत

इस मैच में नाइटराइडर्स ने अपने स्टार खिलाड़ियों कीरोन पोलार्ड और सुनील नारायण को आराम दिया था

अनुभवी ओपनर लेंड्ल सिमंस (Lendle Simmons) के 63 गेंदों पर बनाए गए 96 रन की मदद से ट्रिनबागो नाइटराइडर्स (Trinbago Knight Riders) ने सेंट कीट्स एवं नेविस पैट्रियट्स (St. Kitts Navis Patriots) को 59 रन से करारी शिकस्त देकर कैरेबियाई प्रीमियर लीग (Caribbean Premier League) टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट में लगातार 8वीं जीत दर्ज की.  इस जीत से नाइटराइडर्स के 16 अंक हो गए हैं और वह प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर बना हुआ है.

इस मैच में नाइटराइडर्स ने अपने स्टार खिलाड़ियों कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) और सुनील नारायण (Sunil Naraine) को आराम दिया था.  ऐसे में सिमंस ने सात चौकों और छह छक्कों की मदद से बड़ी पारी खेली और अपनी टीम को चार विकेट पर 174 रन तक पहुंचाया. डेरेन ब्रावो (36) दोहरे अंक में पहुंचने वाले अन्य बल्लेबाज थे.  इन दोनों ने 130 रन की साझेदारी की.

इसके जवाब में सेंट कीट्स एवं नेविस की टीम सात विकेट पर 115 रन ही बना पाई.  उसके तीन बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे जिनमें क्रिस लिन ने 34 और जोशुआ डासिल्वा ने 29 रन बनाए.  नाइटराइडर्स की तरफ से भारतीय स्पिनर प्रवीण तांबे ने प्रभावशाली गेंदबाजी की और चार ओवर में 12 रन देकर सिल्वा का विकेट लिया.  सिकंदर रजा ने तीन ओवर में 13 रन देकर तीन विकेट लिए.

वॉरियर्स ने सेंट लूसिया को 7 विकेट से हराया

अन्य मैच में शिमरोन हेटमेयर (Simron Hetmyer 36 गेंदों पर नाबाद 56) की अर्धशतकीय पारी की मदद से गयाना अमेजन वॉरियर्स (Gyana Amazon Warrors) ने सेंट लूसिया जॉक्स (St. Lucia Zouks) को 37 गेंद शेष रहते हुए सात विकेट से पराजित किया.

सेंट लूसिया की टीम पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर सात विकेट पर 109 रन ही बना पाया.  रकीम कॉर्नवाल ने 13 गेंदों पर दो चौकों और दो छक्कों की मदद से 21 रन बनाकर अच्छी शुरुआत की लेकिन सेंट लूसिया के नियमित अंतराल में विकेट गिरते रहे.  वॉरियर्स की तरफ से नवीन उल हक और कीमो पॉल ने दो-दो विकेट लिए.

छोटे लक्ष्य के सामने वॉरियर्स ने ब्रैंडन किंग (छह) का विकेट जल्दी गंवा दिया.  हेटमेयर ने इसके बाद जिम्मेदारी संभाली और अपनी पारी में छह चौके और तीन छक्के लगाए.  चंद्रपॉल हेमराज ने 26, निकोलस पूरन ने 10 और रॉस टेलर (Ross Taylor) ने नाबाद सात रन बनाए.

वॉरियर्स के अब नौ मैचों में दस अंक हो गए हैं और वह सेंट लूसिया से रन गति के आधार पर आगे है.  नाइटराइडर्स 16 अंक लेकर शीर्ष पर काबिज है.

trending this week