×

श्रीलंका बम विस्फोट : चमिंडा वास और रंगाना हेराथ ने एकजुटता की अपील की

श्रीलंकाई अधिकारियों ने गिरिजाघरों और लक्जरी होटल्स पर ईस्टर वाले रविवार को हुए हमलों के सिलसिले में 24 लोगों को गिरफ्तार किया है ।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Published on - April 23, 2019 5:56 PM IST

श्रीलंका में हुए सिलसिलेवार बम विस्फोट पर शोक और निराशा जताते हुए देश के पूर्व क्रिकेटर चमिंडा वास और रंगाना हेराथ ने मंगलवार को कहा कि इस समय मजबूत और एकजुट रहने की जरूरत है।

श्रीलंकाई अधिकारियों ने गिरिजाघरों और लक्जरी होटल्स पर ईस्टर वाले रविवार को हुए हमलों के सिलसिले में 24 लोगों को गिरफ्तार किया है। हमलों में 290 लोग मारे गए और 500 के करीब घायल हुए ।

पढ़ें:- आतंकी हमले की वजह से जब क्रिकेट मैच या दौरे पर पड़ा असर

वास ने पत्रकारों से कहा ,‘‘ देखकर दुख हुआ। हमने कभी सोचा भी नहीं था कि श्रीलंका में ऐसा होगा। यह काफी खूबसूरत और मेहमानवाजी वाला देश है। लोग काफी दोस्ताना रवैये वाले हैं। ऐसी घटना देखकर हम स्तब्ध हैं।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ हमें नए सिरे से उठना होगा। हम गिरिजाघर और होटल तो फिर बना लेंगे लेकिन जिंदगियां वापस नहीं मिलेंगी। उम्मीद है कि श्रीलंका सरकार और लोग एकजुट होकर खड़े रहेंगे।’’

वहीं हेराथ ने कहा ,‘‘ हमारी संवेदनाएं सबके साथ है । हम एकजुट हैं । संकट की घड़ी है लेकिन हमें यकीन है कि हम मजबूती से इससे निकलेंगे।’’

TRENDING NOW

वास ने कहा ,‘‘ हमले दुनिया में कहीं भी हो सकते हैं। न्यूजीलैंड में हाल ही में हुआ। मुझे उम्मीद है कि श्रीलंका में हालात जल्दी सामान्य होंगे।’’