×

Champions Trophy 2025- PCB का ड्राफ्ट शेड्यूल, भारत के सभी मैच लाहौर में

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर अभी तक असमंजस कायम है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपना जो प्रस्तावित शेड्यूल जारी किया है उसके मुताबिक भारत के सभी मैच लाहौर में रखे गए हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - May 2, 2024 11:34 AM IST

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 2025 चैंपियंस ट्रॉफी का जो प्रस्तावित शेड्यूल जारी किया है उसमें टूर्नमेंट में भारत के सभी मैच एक ही शहर में होंगे. भारतीय टीम ने बीते 17 साल में पाकिस्तान पर कोई क्रिकेट मैच नहीं खेला है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की उम्मीद है कि इस बार भारत इस आईसीसी टूर्नमेंट के लिए पाकिस्तान का दौरा करेगा.

भारत के मैच एक ही शहर में करवाने के पीछे पाकिस्तान की योजना यह हो सकती है कि इससे लॉजिस्टिक और सुरक्षा संबंधी कई परेशानियों से बचा जा सकता है. इसके साथ ही लाहौर, जो भारत की सीमा से बहुत नजदीक शहर है, इससे अगर भारतीय टीम वहां जाती है, तो फैंस के लिए भी जाना आसान होगा.

चैंपियंस ट्रॉफी अगले साल फरवरी में हो सकती है. हालांकि भारत की ओर से अभी तक साफ नहीं किया गया है कि वह इस टूर्नमेंट के लिए पाकिस्तान का दौरा करेगा अथवा नहीं.

पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी 2015 में हुई थी. कई टीमों ने पाकिस्तान का दौरा किया है. चैंपियंस ट्रॉफी में भाग ले रहीं सभी टीमें पाकिस्तान का दौरा कर चुके हैं. लेकिन सुरक्षा कारणों के चलते भारत ने इस दौरान पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है.

साल 2008 में भारत ने एशिया कप कप के लिए पाकिस्तान का दौरा किया था. उसके बाद से कभी भारत ने पाकिस्तान का दौरा किया था. साल 2008 में पाकिस्तान से आए आतंकियों द्वारा मुंबई पर किए गए हमले के बाद दोनों देशों के संबंध बहुत खराब हो गए हैं. उससे पहले चार साल में भारत और पाकिस्तान के बीच चार साल में चार द्विपक्षीय सीरीज हुई थीं.

TRENDING NOW

पिछले साल भी जब पाकिस्तान ने एशिया कप की मेजबानी की थी तब भी भारत ने अपने मैच श्रीलंका में खेले थे. टूर्नमेंट का फाइनल भी श्रीलंका में हुआ था, जिसे भारत ने जीता था. भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान का दौरा करेगी अथवा नहीं इसका फैसला भारत सरकार करेगी.