×

न्यूजीलैंड को श्रीलंका से फिर मिली हार, असलंका- हसरंगा रहे जीत के 'हीरो'

पहले टी-20 मैच में न्यूजीलैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.3 ओवर में 135 रन पर ढेर हो गई. श्रीलंका की टीम ने 19 ओवर में छह विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - November 10, 2024 11:08 AM IST

SL VS NZ 1st T20I: कप्तान चरिथ असलंका की शानदार पारी और वानिंदु हसरंगा के ऑलराउंड प्रदर्शन से श्रीलंका ने पहले टी-20 मैच में न्यूजीलैंड को चार विकेट से हरा दिया. न्यूजीलैंड को एक बार फिर श्रीलंका में हार का सामना करना पड़ा है, इससे पहले दो मैचों की टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड की टीम को 2-0 से हार मिली थी.

शनिवार को खेले गए पहले टी-20 मैच में न्यूजीलैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.3 ओवर में 135 रन पर ढेर हो गई. श्रीलंका की टीम ने 19 ओवर में छह विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. चरिथ असलंका को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया.

न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर चुनी थी बल्लेबाजी

दांबुला में खेले गए पहले टी-20 मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया. माइकल ब्रेसवेल ने 27 रन की पारी खेली, वहीं विल यंग ने 19 रन का योगदान दिया. ज़ैकरी फ़ॉक्स 16 गेंद में 27 रन बनाकर नाबाद रहे. कप्तान मिचेल सेंटनर ने 16 रन बनाए. श्रीलंका के लिए दुनिथ वेल्लागे ने तीन विकेट चटकाए. हसरंगा, तुषारा और पाथिराना को दो-दो सफलता मिली.

TRENDING NOW

श्रीलंका ने 19 ओवर में जीता मुकाबला

श्रीलंका की टीम ने 136 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दूसरे ओवर में कुसल मेंडिस का विकेट गंवा दिया. कुसल मेंडिस खाता भी नहीं खोल सके. पाथुम निसंका (19 रन), कुसल परेरा (23 रन) और कामिंडु मेंडिस (23 रन) भी बड़ी पारी नहीं खेल सके. भानुका राजपक्षे (04 रन) ने भी निराश किया. श्रीलंका की टीम ने एक समय 11.3 ओवर में 87 रन के स्कोर पर पांच विकेट गंवा दिए थे, मगर इसके बाद कप्तान चरिथ असलंका (35 रन नाबाद) और वानिंदु हसरंगा (22) ने 38 रन जोड़कर श्रीलंका की जीत सुनिश्चित की. दुनिथ वेल्लागे 11 रन बनाकर नाबाद रहे. श्रीलंका ने 19 ओवर में जीत दर्ज कर दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.