×

RCB में इस प्लेयर की अचानक हुई एंट्री, चोटिल ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी की जगह किया गया शामिल

फ्रेंचाइजी ने गुरुवार को इसकी घोषणा की. ऑस्ट्रेलिया की खिलाड़ी घुटने की चोट के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से भी बाहर हो चुकी हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - January 16, 2025 9:04 PM IST

Charlie Dean replaces Sophie Molineux at RCB: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने आगामी महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के लिए चोटिल सोफी मोलिनू की जगह बृहस्पतिवार को इंग्लैंड की आल राउंडर चार्ली डीन को शामिल किया है. फ्रेंचाइजी ने कहा कि मोलिनू घुटने की चोट के कारण डब्ल्यूपीएल के तीसरे चरण में नहीं खेल पाएंगी.

चार्ली डीन इंग्लैंड के लिए तीन टेस्ट और 39 वनडे के अलावा 36 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुकी हैं, वह 30 लाख रुपये में आरसीबी से जुड़ेंगी. चार्ली डीन पहली बार वीमेंस प्रीमियर लीग का हिस्सा बनीं हैं.

मोलिनू को घुटने में लगी है चोट

ऑस्ट्रेलिया की मोलिनू इससे पहले घुटने की चोट के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी महिला चैंपियनशिप वनडे श्रृंखला से बाहर हो गई थीं. गत चैम्पियन आरसीबी ने पिछले चरण के फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स को आठ विकेट से हराया था.

चार्ली डीन का इंटरनेशनल करियर

24 साल की चार्ली डीन ने इंग्लैंड के लिए तीन टेस्ट में सात, 39 वनडे मैच में 69 और 36 टी-20 मैच में 46 विकेट लिए हैं. वह बल्लेबाजी भी कर सकती हैं. 36 टी-20 मैच की 12 इनिंग में उन्होंने 135 रन बनाए हैं, वहीं 39 वनडे मैच की 24 इनिंग में उनके नाम 347 रन है.

TRENDING NOW

14 फरवरी से टूर्नामेंट की होगी शुरुआत

वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत 14 फरवरी से होगी. गुरुवार को टूर्नामेंट का शेड्यूल जारी कर दिया गया. इस बार मुंबई और बेंगलुरु के अलावा वडोदरा और लखनऊ में भी मुकाबले खेले जाएंगे.वीमेंस प्रीमियर लीग के ओपनिंग मैच में पिछले सीजन की विजेता रॉयल चैलेंजर्स का सामना गुजरात जायंट्स के साथ होगा. इस सीजन कुल 22 मुकाबले खेले जाएंगे. टूर्नामेंट का फाइनल 15 मार्च को खेला जाएगा.