×

सुरेश रैना को रीटेन ना करने की खबर को चेन्नई सुपरकिंग्स ने अफवाह बताया

चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए आईपीएल के 8 सीजन खेले हैं सुरेश रैना

user-circle cricketcountry.com Written by Anoop Dev Singh
Last Updated on - November 14, 2017 7:54 PM IST

सुरेश रैना © IANS
सुरेश रैना © IANS

चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम आईपीएल 11 में वापसी करने वाली है। इस टीम की वापसी के बाद अब खबर है कि चेन्नई सुपरकिंग्स अपनी टीम में एम एस धोनी, आर अश्विन और फाफ डुप्लेसी को रीटेन करने वाली है जबकि सुरेश रैना से चेन्नई फ्रेंचाइजी ने किनारा करने का मन बना लिया है। दरअसल आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की अगले हफ्ते बैठक होने वाली है जिसमें वो राजस्थान और चेन्नई की फ्रेंचाइजी को अपने 3 खिलाड़ियों को रीटेन करने की छूट देगी। जिसमें चेन्नई सुपरकिंग्स ने धोनी, अश्विन और डुप्लेसी को रीटेन करने का मन बनाया है।

तमिल दैनिक अखबार दिनाथांती में छपी खबर की मानें तो सीएसके के टीम मैनेजमेंट ने रीटेन होने वाले 3 खिलाड़ियों का नाम तय कर लिया है, जिसमें सुरेश रैना का नाम नहीं है। आपको बता दें सुरेश रैना आईपीएल के पहले 8 सीजन चेन्नई के लिए ही खेले हैं। जिसमें उन्होंने हर सीजन में 400 से ज्यादा रन बनाए हैं। वैसे आपको बता दें चेन्नई सुपरकिंग्स ने इस खबर से इनकार किया है और इसे अफवाह बताया है। लेकिन उसके ट्वीट से ये साफ नहीं होता कि वो रैना को रीटेन करेंगे।

 

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/bangladesh-knocks-out-india-from-acc-under-19-asia-cup-659774″][/link-to-post]

TRENDING NOW

सुरेश रैना की फॉर्म खराब
सुरेश रैना पिछले कुछ समय से बेहद ही खराब फॉर्म में चल रहे हैं। मौजूदा रणजी ट्रॉफी में सुरेश रैना यूपी की कप्तानी कर रहे हैं और वो 8 पारियों में एक भी अर्धशतक नहीं लगा सके हैं। सुरेश रैना का औसत महज 13.12 है और उनके बल्ले से कुल 105 रन निकले हैं। यही नहीं सुरेश रैना की फिटनेस में कुछ खास नहीं है जिसकी वजह से उनकी टीम इंडिया में भी वापसी नहीं हो सकी।