×

केवल हार्ड-हिटर ही नहीं बेहद स्मार्ट क्रिकेटर भी हैं क्रिस गेल: सचिन तेंदुलकर

पूर्व भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने विंडीज क्रिकेटर क्रिस गेल की तारीफ की।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - October 25, 2020 11:43 AM IST

लंबे छक्के लगाने और विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए मशहूर वेस्टइंडीज के क्रिकेटर क्रिस गेल को लेकर भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर की राय कुछ अलग है। इस पूर्व क्रिकेटर का कहना है कि आक्रामक बल्लेबाज होने के साथ साथ गेल बेहद स्मार्ट क्रिकेटर भी हैं और उनकी इस खूबी को लोग अक्सर अनदेखा कर देते हैं।

सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में तेंदुलकर ने कहा, “जब गेल की बात आती है तो लोग अक्सर उसकी बिग-हिटिंग की हात करते हैं जिसे सभी जानते हैं लेकिन अक्सर लोग भूल जाते हैं कि गेल बेहद स्मार्ट खिलाड़ी हैं। वो एक बड़ा हिटर है इस बात में कोई शक नहीं है लेकिन वो बहुत चालाक और स्मार्ट खिलाड़ी भी है।”

गेल की बल्लेबाजी का आकलन करते हुए उन्होंने कहा, “जब उसे कोई गेंदबाज खतरनाक लगता है, जो कि उसे आउट कर सकता है, तब वो ऐसा ओवर खेलने के लिए भी तैयार रहता है जहां वो केवल एक ही रन बनाए। फिर वो बाकी दो-तीन गेंदबाजों को टारगेट करेगा।”

तेंदुलकर ने आगे कहा, “उस दिन, गेल ने तुषार देशपांडे को निशाना बनाया और उसके ओवर में 26 रन बनाए। इसलिए गेल बहत स्मार्ट खिलाड़ी है। इसलिए मुझे नहीं लगता कि वो गेल हर गेंद पर अटैक करने की कोशिश करता है, वो ऐसा नहीं करता।”

एक समय पर आर्थिक समस्याओं से जूझ रहे वरुण चक्रवर्ती अब IPL में कमा रहे हैं करोड़ों

पूर्व दिग्गज ने कहा, “वो सतह को समझता है, गति को पढ़ता है, सतह के उछाल को पढ़ता है और गेंदबाज क्या करने में सक्षम है इसे समझता है और जब उसे लगता कि ऐसा कोई गेंदबाज है जिसे वो निशाना बना सकता है तो वो उसे अटैक करता है और पूरे टूर्नामेंट में उसकी यही रणनीति होगी क्योंकि मैंने उसे ऐसा करते हुए देखा है। वो एक स्मार्ट खिलाड़ी है।”

गौरतलब है कि गेल इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब के शुरुआती मैचों का हिस्सा नहीं थे। लगातार मैचों में हार के बाद मैनेजमेंट में इस विंडीज दिग्गज को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया, जिसका नतीजा भी साफ दिखा।

पंजाब के खिलाफ हार के बाद बल्लेबाजों पर भड़के कप्तान वार्नर

इस पर तेंदुलकर ने कहा, “उसके आने से टीम में काफी ऊर्जा आई है और कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके खेलने का तरीका, स्टाइल, जिस तरह से बड़े शॉट खेलने वो अपनी पहचना बनाते हैं, उसका सकारात्मक प्रभाव पूरी टीम पर पड़ता है और यही हुआ है। हालांकि मुझे पता है कि राहुल और मयंक अच्छा खेल रहे थे। निकोलस पूरन भी एक और खतरनाक बल्लेबाज है और क्रिस गेल के आने से उनका बल्लेबाजी क्रम और भी खतरनाक हो गया है।”

TRENDING NOW

सचिन ने कहा, “इसलिए ये भी खत्म नहीं हुआ है। आपको नहीं पता इस फॉर्मेट में आगे क्या होगा, आपको आगे बढ़ने के लिए केवल मूमेंटम की जरूरत होती है और गेल ने टीम के लिए वो किया है और बाकी खिलाड़ियों ने भी। किंग्स इलेवन पंजाब का अभियान खत्म नहीं हुआ है। जीत के बाद ड्रेसिंग रूम में जो ऊर्जा आती है, वो तेजी से फैलती है।”