×

विराट कोहली का मैच साबित होंगे लोकेश राहुल: क्रिस गेल

वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने भारत के युवा स्टार लोकेश राहुल की तारीफ की कहा एक सुपर प्लेयर हैं राहुल

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - September 7, 2016 11:59 AM IST

क्रिस गेल ने लोकेश राहुल को विराट कोहली की बराबरी का बल्लेबाज बताया है © Getty Images
क्रिस गेल ने लोकेश राहुल को विराट कोहली की बराबरी का बल्लेबाज बताया है © Getty Images

तमिलनाडु प्रीमियर लीग में चेन्नई की टीम को सपोर्ट करने के लिए वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल भारत आए हुए हैं। गेल ने इस मौके पर क्रिकबज डॉट कॉम से कई मुद्दों पर बात की। गेल ने इस मौके पर टेस्ट क्रिकेट पर टी20 के प्रभाव से लेकर भारत के युवा स्टार लोकेश राहुल के बारे में अपना विचार बताया। इसके अलावा गेल ने विराट कोहली और उसेन बोल्ट के साथ अपने संबंधों पर भी बात की। भारत के युवा स्टार बल्लेबाज लोकेश राहुल के बारे में गेल ने बात करते हुए कहा कि वह एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जो विराट कोहली की बराबरी कर सकते हैं।

आईपीएल में रॉयल चैलेंजर के लिए एक साथ खेलने वाले गेल ने राहुल की तारीफ करते हुए कहा कि राहुल एक सुपर प्लेयर हैं और वह क्रिकेट के सभी प्रारूप में रन बना रहे हैं। वह निश्चित रूप से भविष्य के खिलाड़ी है। राहुल एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो विराट कोहली के मैच साबित होंगे। राहुल अपनी फिटनेस और अपने खेल पर बहुत मेहनत करते हैं। वह निश्चित रूप से बड़े खिलाड़ी बनेंगे और सफलता पाएंगे, उनको सिर्फ कड़ी मेहनत जारी रखना होगा और परिणाम आगे आएंगे। [Also Read: इंडिया ब्लू ने इंडिया ग्रीन पर 555 रनों की बढ़त बनाई]

टेस्ट क्रिकेट पर टी20 के प्रभाव के बारे में बात करते हुए गेल ने कहा कि टी20 ने टेस्ट क्रिकेट खेलने के तरीके को बदल दिया है। शुरूआत में टेस्ट क्रिकेट में एक दिन में 180-200 रन बनते थे, लेकिन आज लोगों को अक्सर 300 के आस पास का स्कोर देखने को मिलता है ऐसा सिर्फ टी20 की वजह से हुआ है।

TRENDING NOW

तमिलनाडु प्रीमियर लीग के बारे में अपना फीडबैक देते हुए गेल ने कहा कि मुझे पिछले कुछ दिनों बहुत से सकारात्मक प्रतिक्रियाएं मिली हैं और मैं निश्चिंत हूं कि यह युवाओं को अपना टैलेंट दिखाने के लिए एक अच्छा प्लैटफॉर्म साबित होगा। मेरा मानना है कि ऐसे टूर्नामेंट लोकल टैलेंट को बाहर निकालने में मदद करते हैं, जो क्रिकेट के लिए अच्छा है।