×

भारत के खिलाफ वनडे में ब्रायन लारा का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं क्रिस गेल

भारत के खिलाफ वनडे सीरीज को क्रिस गेल की आखिरी वनडे सीरीज माना जा रहा है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - August 8, 2019 3:46 PM IST

भारत के खिलाफ पहले वनडे मैच से वेस्टइंडीज स्क्वाड में वापसी कर रहे विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल के पास दिग्गज ब्रायन लारा से आगे निकलने का सुनहरा मौका है।

गेल अगर आज गुआना में होने वाले पहले वनडे मैच में केवल 11 रन बनाते हैं तो वो वेस्टइंडीज के लिए सर्वाधिक वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। गेल अब तक खेले 295 वनडे मैचों में 38.14 की औसत से 10,338 रन बना चुके हैं।

वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज लारा ने इतने ही वनडे मैचों में 40.90 की औसत से 10,348 रन बनाए थे। हालांकि वनडे में शतक लगाने के मामले में गेल पहले ही लारा से आगे हैं। पूर्व विंडीज दिग्गज ने वनडे में 19 शतक लगाए हैं जबकि यूनिवर्स बॉस के नाम 25 शतक हैं। साथ ही गेल वनडे में एक दोहरा शतक भी जड़ चुके हैं।

भारत-वेस्टइंडीज, पहले वनडे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग

बता दें कि इंग्लैंड में अपना आखिरी विश्व कप खेलने वाला गेल के भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद 50 ओवर फॉर्मेट से संन्यास लेने की खबर है। विश्व कप के बाद कनाडा में ग्लोबल टी20 लीग खेल रहे गेल राष्ट्रीय टीम में लौटेंगे।

TRENDING NOW

गेल की तारीफ करते हुए कप्तान जेसन होल्डर ने कहा, “जब भी वो मैदान पर उतरता है या ड्रेसिंग रूम में होता है तो सभी को उसकी मौजूदगी का एहसास होता है।”