×

IPL के बाद क्रिस मॉरिस वाइटेलिटी ब्‍लास्‍ट में खेलते आएंगे नजर

आईपीएल में क्रिस मॉरिस दिल्‍ली कैपिटल्‍स के लिए खेलते हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - May 9, 2019 12:33 PM IST

साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस ने इंग्‍लैंड के काउंटी क्‍लब हैम्‍पशायर के साथ मौजूदा सीजन के लिए अनुबंध किया है। वो इंग्लिश लीग वाइटेलिटी ब्‍लास्‍ट में क्‍लब के लिए खेलते हुए नजर आएंगे।

क्रिस मॉरिस आईपीएल में दिल्‍ली फ्रेंचाइजी का हिस्‍सा हैं। आईपीएल के बाद वो विश्‍व कप खेलने के लिए साउथ अफ्रीका की टीम के साथ इंग्‍लैंड जाएंगे। क्रिकेट के इस महाकुंभी के बाद मॉरिस इंग्‍लैंड में ही रहेंगे और जुलाई में वहां टी20 लीग में खेलेंगे।

पढ़ें:- मैं थोड़ा नर्वस था, लेकिन पोंटिंग और सौरव सर ने मुझमें विश्‍वास जगाया: पृथ्‍वी शॉ

मॉरिस ने कहा, “मैं ‘वाइटेलिटी ब्‍लास्‍ट’ में हैम्‍पशायर की तरफ से खेलने का मौका मिलने से काफी खुश हूं। ये एक शानदार टूर्नामेंट होने वाला है। मेरे लिए ये गर्मियां बेहद मजेदार होने वाली हैं। एजे बाउल क्रिकेट स्‍टेडियम  खेलने के लिए मैं खुद को रोक नहीं पा रहा हूं।”

साउथ अफ्रीका की 15 सदस्‍यीय वर्ल्‍ड कप टीम में क्रिस मॉरिस को जगह नहीं दी गई थी, लेकिन एनरिच नॉर्टे के चोटिल होने के बाद उनके विकल्‍प के रूप में मॉरिस को टीम में जगह दी गई है।

पढ़ें:- रिषभ पंत और पृथ्वी शॉ को आप कंट्रोल नहीं कर सकते हैं: श्रेयस अय्यर

TRENDING NOW

मॉरिस साउथ अफ्रीका के लिए कुल 63 मैच खेल चुके हैं। उन्‍होंने साल 2012 में अपना डेब्‍यू किया था। टी20 क्रिकेट में उनका औसत 20.50 का है। ज‍बकि वो 120 की स्‍ट्राइकरेट से रन बनाते आ रहे हैं। घरेलू क्रिकेट में उनका करियर शानदार है। उन्‍होंने 152.10 की औसत से 4,600 से ज्‍यादा रन बनाए हैं। साथ ही 215 विकेट भी अपने नाम किए हैं।