Advertisement

कोलकाता नाइट राइडर्स को अलविदा कर इंग्लैंड टेस्ट टीम से जुड़े कोच ब्रैंडन मैक्कुलम

न्यूजीलैंड की टीम में उनके पूर्व साथी तेज गेंदबाज मैट हेनरी को लगता है कि पूर्व न्यूजीलैंड कप्तान ब्रैंडन मैक्कुलम एक शानदार कोच साबित होंगे.

कोलकाता नाइट राइडर्स को अलविदा कर इंग्लैंड टेस्ट टीम से जुड़े कोच ब्रैंडन मैक्कुलम
Updated: May 20, 2022 4:46 PM IST | Edited By: Gunjan Tripathi

इंग्लैंड के मुख्य टेस्ट कोच के रूप में अपना कार्यभार संभालने के लिए ब्रेंडन मैक्कुलम (Brendon McCullum) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को अलविदा कह दिया है. न्यूजीलैंड की टीम में उनके पूर्व साथी तेज गेंदबाज मैट हेनरी (Matt Henry) को लगता है कि पूर्व न्यूजीलैंड कप्तान एक शानदार कोच साबित होंगे. हेनरी ने कहा कि मैकुलम इंग्लैंड को वापस पटरी पर लाने के लिए एकदम सही कोच होंगे, जहां उन्होंने अपने 17 मैचों में से सिर्फ एक में जीत हासिल की है.

न्यूजीलैंड के लिए 100 से अधिक वनडे विकेट लेने वाले हेनरी ने शुक्रवार को सेंज मॉर्निग में कहा, "मुझे ब्रेंडन की कप्तानी में खेलना बहुत पसंद था. इसमें कोई शक नहीं है कि मैकुलम इंग्लैंड के लिए अच्छा काम करेंगे. वह इंग्लैंड टीम और लोगों को जानने के लिए उत्सुक होंगे. मुझे यकीन है कि हर कोई उनसे सीखने के लिए बेताब होगा."

मैकुलम ने बुधवार को केकेआर के अपने कार्यकाल को एक शानदार स्तर पर समाप्त किया, क्योंकि उनकी टीम आईपीएल 2022 के मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स से सिर्फ दो रन से हारकर टूर्नामेंट से बारह हो गई. मैकुलम ने केकेआर को पिछले सीजन के पहले सात मैचों में से दो मैच जीतने में मदद की थी. वहीं, दूसरे चरण में अगले पांच मैच जीतने के लिए अंत में उपविजेता के रूप में टूर्नामेंट को समाप्त किया था.

मैकुलम ने कहा, "यह तीन साल पहले जब वेंकी मैसूर (केकेआर के प्रबंध निदेशक) ने एक कोच के रूप में मुझे मौका दिया और तब से यह एक बहुत ही कठिन सीखने की अवस्था रही है और मैंने इसके हर पल का आनंद लिया है."

मैकुलम ने कहा, "कोचों का आना और जाना आसान नहीं होता. लेकिन मैं हमेशा केकेआर से जुड़ा रहूंगा. किसी भी स्तर पर मुझसे संपर्क कर सकते हैं और मैं आपकी फ्रेंचाइजी से दूर रहकर भी टच में रहूंगा. इसलिए, आप सभी को मेरी शुभकामनाएं."

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

No live matches

Advertisement