×

युवराज ने पुलिसकर्मियों का VIDEO शेयर कर सराहा, बोले-इस मुश्किल समय में अपना खाना...

टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर युवराज ने लोगों से घरों में रहने और सुरक्षित रहने की अपील की

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - April 5, 2020 8:57 AM IST

भारत में कोविड-19 महामारी की चेन को तोड़ने के लिए इस समय 21 दिन का लॉकडाउन है. लोगों को अपने घरों में रहने की बार-बार अपील की जा रही है. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व आलराउंडर युवराज सिंह Lockdown के बीच सोशल मीडिया पर खुद को लगातार सक्रिय किए हुए हैं. इस दौरान वह कभी लोगों के कामों की तारीफ करते हैं तो कभी खुद भी ट्रोल हो जाते हैं. युवराज ने शनिवार को अपने ट्विटर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें लॉकडाउन के बीच कुछ पुलिसवाले सड़क किनारे बैठे गरीब लोगों को खाना खिला रहे हैं.

दर्शकों के बगैर क्रिकेट मैच शुरू कर देने चाहिए : जस्टिन लैंगर

युवराज ने लिखा, ‘इन पुलिसकर्मियों की ओर से किए मानवता भरे इस काम को देखकर बेहद खुशी होती है. इस मुश्किल समय में अपना खाना साझा करना और उनकी दयालुता देख इनके लिए सम्मान पैदा होता है.’

युवराज ने साथ ही लोगों से घरों में रहने और सुरक्षित रहने की भी अपील की. युवराज ने हाल में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी की फाउंडेशन के लिए सोशल मीडिया पर मदद मांगी थी, जिसके बाद फैंस युवी से नाराज होकर उन्हें ट्रोल करने लगे थे.

पीटरसन बोले-हर हाल में होना चाहिए IPL 2020 का आयोजन, बताया तरीका

TRENDING NOW

गौरतलब है कि कोविड-19 महामारी से समूचे विश्व में अब तक लगभग 55 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 10 लाख से अधिक लोग इस वायरस से संक्रमित हैं. भारत में कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 3 हजार को पार कर गई है जबकि इससे जान गंवाने वालों का आंकड़ा 100 के करीब पहुंच गया है.