×

भारतीय टीम से बाहर चल रहे मुरली विजय को मिला बड़ा ऑफर

मुरली विजय ने अपने टेस्‍ट करियर में 61 मैचों में 3,982 रन बनाए हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Updated on - August 26, 2019 12:13 AM IST

भारतीय टीम से बाहर चल रहे मुरली विजय काउंटी चैंपियनशिप के आखिरी तीन मैचों में समरसेट की तरफ से खेलेंगे। क्लब ने रविवार को यह घोषणा की।

क्लब ने अपनी वेबसाइट पर कहा, ‘‘समरसेट काउंटी क्रिकेट क्लब को यह घोषित करते हुए खुशी है कि मुरली विजय इस सत्र के अंतिम तीन मैचों के लिये विदेशी खिलाड़ी के रूप में क्लब से जुड़ रहे हैं।’’ विजय पाकिस्तान के अजहर अली की जगह लेंगे जिन्हें इस महीने के शुरू में उनकी राष्ट्रीय टीम ने वापस बुला दिया था।

पढ़ेें:- रहाणे के शतक, विहारी की 93 रन की पारी से वेस्‍टइंडीज को मिला 419 का लक्ष्‍य

साल 2008 में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर टेस्‍ट के साथ अंतरराष्‍ट्रीय डेब्‍यू करने वाले मुरली विजय ने अपना आखिरी टेस्‍ट मैच पिछले साल ऑस्‍ट्रेलिया दौरे पर पर्थ में खेला था। पिछले साल इंग्‍लैंड दौरे पर खराब प्रदर्शन के बाद ही उन्‍हें टीम से बाहर करने को लेकर आवाजें तेज हुई थी।

पढ़ें:- The Ashes: बेन स्‍टोक्‍स के शतक से बेहद रोमांचक मुकाबले में 1 विकेट से जीता इंग्‍लैंड

TRENDING NOW

इंग्‍लैंड में केवल दो टेस्‍ट मैच खेलने के बाद ही उन्‍हें बाहर कर दिया गया था। हालांकि दिसंबर में ऑस्‍ट्रेलिया दौरे पर पृथ्‍वी शॉ के चोटिल होने के बाद जाफर को एक बार फिर दो मैचों में सलामी बल्‍लेबाजी करने का मौका मिला। वो दोनों ही मैचों में फ्लॉप रहे थे। जिसके बाद बीच दौरे में मयंक अग्रवाल को ऑस्‍ट्रेलिया बुलाया गया थ।