×

इंग्‍लैंड के तेज गेंदबाज लियाम प्‍लंकेट ने सर्रे के साथ किया करार

हाल में संपन्‍न्‍ा भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के दूसरे मैच में 4 विकेट लिए थे पेसर लियाम प्‍लंकेट ने।

user-circle cricketcountry.com Written by Kamlesh Rai
Last Published on - July 26, 2018 5:47 PM IST

इंग्‍लैंड के तेज गेंदबाज लियाम प्‍लंकेट  अगले सीजन में सर्रे की ओर से काउंटी क्रिकेट खेलते हुए नजर आएंगे। यॉकर्शर का यह गेंदबाज सर्रे काउंटी क्‍लब के साथ 3 साल के अनुबंध के पर राजी हो गया है।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/i-still-cant-believe-it-paul-walter-reacts-after-wicket-of-virat-kohli-729463″][/link-to-post]

33 साल के डरहम का यह पूर्व खिलाड़ी मौजूदा काउंटी सीजन खत्‍म होने के बाद सर्रे की ओर से अगले वर्ष खेलते हुए नजर आएगा। प्‍लंकेट ने कहा, ‘ मेरे लिए यह बहुत बड़ा मौका है। मुझे उम्‍मीद है कि मैं सर्रे क्‍लब में मौजूदा प्रतिभावान खिलाडि़यों के साथ अपना अनुभव साझा करने सफल रहूंगा।’

प्‍लंकेट ने इंग्‍लैंड की ओर से अब तक 13 टेस्‍ट और 73 वनडे इंटरनेशनल मैचों के साथ 19 टी-20 मैच भी खेले हैं। हाल में प्‍लंकेट ने भारत के खिलाफ इंग्‍लैंड को वनडे सीरीज जीताने में अहम भूमिका निभाई थी। इंग्‍लैंड ने भारत को वनडे सीरीज में 2-1 से मात दी थी।

प्‍लंकेट ने लॉडर्स में खेले गए दूसरे मैच में 46 रन देकर 4 विकेट हासिल किए थे। नेशनल टीम में व्‍यस्‍त होने की वजह से प्‍लंकेट ने यॉर्कशर की ओर से इस बार केवल 4 मैच ही खेल पाए।

TRENDING NOW

अनुभवी पेसर लियाम प्‍लंकेट दो बार की काउंटी चैंपियनशिप विजेता टीम डरहम का हिस्‍सा रह चुके हैं। इसके अलावा जब यॉकर्शर ने 2014 और 2015 में लगातार दो बार खिताब जीता था उस समय भी प्‍लंकेट टीम के सदस्‍य थे।