×

COVID-19: खिलाड़ियों की अनुबंधित सूची एक महीने बाद घोषित करेगा क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया अनुबंधित खिलाड़ियों की सूची इस साल मई के बजाय अप्रैल में घोषित करना चाहता था

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - March 29, 2020 6:49 PM IST

कोरोनावायरस महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) की ओर से सालाना खिलाड़ियों की कॉन्ट्रेक्ट लिस्ट जारी होने में कम से कम एक महीने की देरी हो सकती है। कोविड-19 महामारी के कारण दुनिया भर में अब तक 30 हजार लोग अपनी जान गंवा चुके हैं जबकि छह लाख से अधिक लोग इस संक्रमण से संक्रमित हैं। भारत में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 1000 को पारी कर गई है जबकि अब तक 24 लोग इसकी चपेट में आकर अपनी जान गंवा चुके हैं।

केंद्र और राज्य सरकार को 50-50 लाख रुपए दान करेगा KSCA

सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड की रिपोर्ट के अनुसार क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया अनुबंधित खिलाड़ियों की सूची इस साल मई के बजाय अप्रैल में घोषित करना चाहता था।

रिपोर्ट के अनुसार, ‘लेकिन अब यह योजना अप्रैल के अंत तक स्थगित हो गई है क्योंकि इस महामारी से आर्थिक अनिश्चितता उत्पन्न हो गई है।’ इसके मुताबिक, ‘ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर संघ भी इस कदम पर सहमत हो गया।’

TRENDING NOW

कोविड-19 के कारण पैदा हुई परिस्थितियों से आस्ट्रेलिया के जून में बांग्लादेश और जुलाई में इंग्लैंड के आगामी दौरे पर भी संशय के बादल छा गए हैं। ऑस्ट्रेलिया में कोविड-19 से 2000 से ज्यादा लोग संक्रमित हैं जबकि 16 लोगों की मौत हो चुकी है जिससे सरकार ने देश की सीमाओं को बंद कर दिया है.