×

केंद्र और राज्य सरकार को 50-50 लाख रुपए दान करेगा KSCA

कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई के लिए एक करोड़ रुपए दान करने का फैसला है।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Published: Mar 29, 2020, 04:41 PM (IST)
Edited: Mar 29, 2020, 04:42 PM (IST)

कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (केएससीए) ने कोविड-19 महामारी के खिलाफ देश की लड़ाई के लिए 50-50 लाख रूपये केंद्र सरकार और राज्य सरकार को दान करने का ऐलान किया है।

केएससीए प्रवक्ता ने कहा, ‘‘केएससीए बीसीसीआई के जरिए प्रधानमंत्री के नागरिक सहायता और आपात स्थिति राहत कोष में 50 लाख रूपये और मुख्यमंत्री कर्नाटक सरकार राज्य राहत कोष में 50 लाख रूपये का योगदान करना चाहता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ये दान केंद्र और राज्य की आपदा प्रबंधन क्षमताओं को मजबूत करने और भारतीय नागरिकों की रक्षा करने तथा कोविड-19 से निपटने के लिए अनुसंधान को प्रोत्साहित करने में योगदान देने के लिए है। हम अन्य जरूरी सहयोग मुहैया कराने के लिए भी प्रतिबद्ध हैं।’’

लॉकडाउन से मिले ब्रेक का इस्तेमाल ऑस्ट्रेलिया दौरे की तैयारी के लिए कर रहे हैं हनुमा विहारी

TRENDING NOW

बीसीसीआई ने शनिवार को 51 करोड़ रूपये का दान दिया था। केएससीए के अलावा कुछ अन्य राज्य संघों जैसे बंगाल क्रिकेट संघ, मुंबई क्रिकेट संघ और सौराष्ट्र क्रिकेट संघ ने भी मदद दी है।