×

बोल्ड होने के बावजूद बल्लेबाज ने बनवा दिए 4 रन, देखें वीडियो

सीपीएल में 6 टीमें खेल रही हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Devbrat Bajpai
Last Updated on - August 9, 2017 10:39 AM IST

फोटो साभार: Twitter
फोटो साभार: Twitter

सीपीएल का पांचवां सीजन पूरे शबाब पर है। टूर्नामेंट 4 अगस्त को शुरू हुआ था, यह 6 टीमों के बीच खेला जा रहा है। जमैका तालावाह्स पूर्व चैंपियन है। इस टूर्नामेंट के साथ त्रिनबेगो नाइट राइडर्स के कप्तान ड्वेन ब्रावो क्रिकेट मैदान पर वापसी कर रहे हैं। वह करीब 7 महीनों के बाद क्रिकेट मैदान पर लौटे हैं। टूर्नामेंट का छठवां मैच त्रिनबेगो नाइट राइडर्स और सेंट लुसिया स्टार्स के बीच खेला गया। इसमें एक अजीबोगरीब वाकया देखने को मिला।

स्टार की पारी के सातवें ओवर में, बाएं हाथ के स्पिनर खेरी पेरी ने वेस्टइंडीज के क्रिकेटर आंद्रे फ्लेचर को एक सीधी गेंद डाली। दाहिने हाथ के फ्लेचर इसपर बड़ा प्रहार करना चाहते थे क्योंकि उस समय उनकी टीम का रन रेट 6 से नीचे था। वह इस गेंद को चूक गए और गेंद स्टंप्स से जा टकराई जिसे देख गेंदबाज खुशी से उछल पड़ा। लेकिन अगले ही पल गेंदबाज की खुशी काफूर हो गई क्योंकि गेंद स्टंप्स में लगने के बावजूद बेल्स नहीं गिरीं। CPL मैच के दौरान केन विलियमसन ने लिया कुमार संगकारा का शानदार कैच, देखें वीडियो

 

TRENDING NOW

हालांकि, एलईडी फ्लैश जरूर जली लेकिन बेल्स नहीं गिरी। विकेटकीपर दिनेश रामदीन जानते थे कि क्या हुआ, यह गेंद स्टंप्स से लगने के बाद चार रनों के लिए थर्डमेन बाउंड्री के बाहर चली गई। इस तरह से टीम को बाई के चार रन भी मिल गए। फ्लेचर आखिरकार 45 गेंदों में 40 रन बनाकर आउट हो गए। स्टार टीम 9 विकेट पर 118 रन ही बना सकी। जवाब में नाइट राइडर्स ने लक्ष्य को 26 गेंदें शेष रहते हुए 4 विकेट से जीत लिया। वैसे इस वाकए को देखकर मैदान में मौजूदा हर व्यक्ति भौंचक्का था। वैसे यह कोई नई बात नहीं है बल्कि क्रिकेट में ये अक्सर होता रहता है।