×

CPL 2019 : सैंट किट्स को 7 विकेट से हराकर वॉरियर्स ने दर्ज की लगातार चौथी जीत

सैंट किट्स की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 19 ओवर में ही 121 रन पर ढेर हो गई

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - September 15, 2019 5:05 PM IST

कैस अहमद (28/3) की शानदार गेंदबाजी के बाद ओपनर ब्रेंडन किंग के 49 रन की बदौलत गयाना अमेजन वॉरियर्स ने सैंट किट्स एंड नेविस को 7 विकेट से हराकर कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) में लगातार चौथी जीत दर्ज की।

पढे़ें: एशेज सीरीज जीतने के लिए ऑस्ट्रेलिया के सामने 399 रन का लक्ष्य

सैंट किट्स की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 19 ओवर में ही 121 रन पर ढेर हो गई। उसकी ओर से शामराह ब्रुक्स ने सबसे अधिक 34 रन बनाए जबकि लेंडल इवांस ने 26 रन का योगदान दिया।

गयाना की ओर से क्रिस ग्रीन और कीमो पॉल ने 2-2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गयाना टीम ने 15.5 ओवर में 3 विकेट पर 122 रन बनाकर सीपीएल के मौजूदा सीजन में अपना अजेय अभियान जारी रखा।

पढ़ेें: ‘नई’ दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आत्मविश्वास के साथ उतरेगी टीम इंडिया: लक्ष्मण

TRENDING NOW

विजेता टीम की ओर से किंग ने 24 गेंदों पर 7 चौके और 3 छक्के लगाए वहीं कप्तान शोएब मलिक ने 2 चौकों की मदद से नाबाद 24 रन की पारी खेली। विकेटकीपर निकोलस पूरन 18 रन बनाकर नाबाद लौटे। सैंट किटस की ओर से मोहम्मद हफीज और एमरिट ने एक-एक विकेट लिया।