×

बीसीसीआई के अनुरोध पर सीपीएल के कार्यक्रमों में बड़ा बदलाव

तारीख आगे बढ़ाने से अब खिलाड़ियों के पास लीग और भारत के साथ होने वाली सीरीज दोनों में खेलने का मौका रहेगा।

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Last Updated on - April 30, 2019 10:49 PM IST

क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) ने भारत दौरे के कार्यक्रम को देखते हुए कैरेबियाई प्रीमियर लीग (सीपीएल) के कार्यक्रम को आगे बढ़ाने का फैसला लिया है।

पढ़ें: बैंगलुरू-राजस्थान मुकाबले में बारिश की खलल, मैच शुरू होने में देरी

भारत को इस वर्ष वेस्टइंडीज दौरे पर टेस्ट, वनडे और टी-20 सीरीज खेलनी है और उसी दौरान सीपीएल का आयोजन होना था। लेकिन अब दोनों टूर्नामेंटों के तारीखों में हो रहे टकराव को देखते हुए सीडब्ल्यूआई सीपीएल लीग के कार्यक्रम को आगे बढ़ाने पर सहमत हो गए हैं।

सीपीएल कार्यक्रम को आगे बढ़ाने का फैसला भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अनुरोध पर लिया गया है। सीडब्ल्यूआई ने अब सीपीएल लीग को चार सितंबर से 12 अक्टूबर तक आयोजित कराने का निर्णय लिया है। पहले इसकी शुरुआत 21 अगस्‍त से होनी थी।

सीपीएल कार्यक्रम आगे बढ़ाने से अब खिलाड़ियों के पास लीग और भारत के साथ होने वाली सीरीज, दोनों में खेलने का मौका रहेगा।

पढ़ें: गैरी विल्‍सन की इंग्‍लैंड के खिलाफ वनडे के लिए आयरलैंड टीम में वापसी

सीपीएल के सीईओ पीटर रसेल ने कहा, ‘सीपीएल ने खुद को दुनिया की सर्वश्रेष्ठ लीग के रूप में स्थापित किया है और इसमें सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों का होना जरूरी है। हम चाहते हैं कि हमारे प्रशंसक अपने स्थानीय खिलाड़ियों की प्रतिभा को देखें, इसलिए हम इसके तारीखों में बदलाव होने से खुश हैं।’

TRENDING NOW

सीडब्ल्यूआई के सीईओ जॉनी ग्रेव ने कहा, ‘हीरो सीपीएल दुनिया में सबसे अच्छी और रोमांचक टी-20 प्रतियोगिताओं में से एक है। इस साल के अंत में हम एक और सफल टूर्नामेंट की मेजबानी करने के लिए उत्साहित हैं। अपने अंतरराष्‍ट्रीय कैलेंडर में स्थान पाने के लिए सीपीएल के साथ सहयोग से हम खुश हैं। ऐसा इसलिए किया गया है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि इस लीग में सभी सर्वश्रेष्ठ कैरेबियाई क्रिकेटर हिस्सा ले सकें।’