×

बैंगलुरू-राजस्थान मुकाबले में बारिश की खलल, मैच शुरू होने में देरी

राजस्थान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया, लेकिन इसके बाद ही बारिश आ गई।

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Last Published on - April 30, 2019 9:25 PM IST

इंडियन टी20 लीग के 12वें सीजन में मंगलवार को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे राजस्थान और बैंगलुरू के बीच का मैच बारिश के कारण समय पर शुरू नहीं हो सका। राजस्थान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया, लेकिन इसके बाद ही बारिश आ गई।

पढ़ें:- राजस्थान ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, एश्टन टर्नर टीम से बाहर

राजस्थान ने आज के मुकाबले के लिए एश्टन टर्नर की जगह महिपाल लोमरोर को टीम में जगह दी है। बैंगलुरू की टीम में वाशिंगटन सुंदर की जगह पवन नेगी की वापसी हुई है जबकि शिवम दूबे की जगह कुलवंत खेजरोलिया को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है।

राजस्थान का प्लेइंग इलेवन

अजिंक्य रहाणे, लियाम लिविंगस्टोन, संजू सैमसन, स्टीव स्मिथ (कप्तान), रियान पराग, स्टुअर्ट बिन्नी, महिपाल लोमरोर, श्रेयस गोपाल, जयदेव उनादकट, वरुण एरोन और ओशाने थॉमस

बैंगलुरू का प्लेइंग इलेवन

पार्थिव पटेल, विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, हेनरिक क्लासेन, गुरकीरत सिंह, मार्कस स्टोइनिस, पवन नेगी, उमेश यादव, नवदीप सैनी, कुलवंत खेजरोलिया और युजवेंद्र चहल

राजस्थान की टीम ने 12 मैच खेले हैं जिसमें 5 मैच जीते हैं और उसके पास 10 अंक हैं। बैंगलुरू की टीम को 12 मैच खेलकर सिर्फ चार में जीत मिली है।

TRENDING NOW

इस सीजन में दोनों टीमों के बीच यह दूसरा मुकाबला है। पहले मैच में जयपुर के घरेलू दर्शकों के बीच राजस्थान ने बैंगलुरू के खिलाफ 7 विकेट से जीत हासिल की थी। अपने पिछले मुकाबले में बैंगलुरू को दिल्ली के खिलाफ मिली हार मिली थी जिससे उसके प्लेऑफ में पहुंचने का सपना टूटा था। वहीं राजस्थान ने पिछले मुकाबले में हैदराबाद की टीम पर 7 विकेट से जीत दर्ज की थी।