×

राजस्थान ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, एश्टन टर्नर टीम से बाहर

विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है। राजस्थान की उम्मीदें अब तक बनी हुई है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - April 30, 2019 7:35 PM IST

इंडियन टी20 लीग के 49वें मुकाबले में राजस्थान के कप्तान स्टीव स्मिथ ने बैंगलुरू के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। राजस्थान की टीम में आज के मुकाबले के लिए एक जबकि बैंगलुरू में दो बदलाव किए गए हैं।

राजस्थान ने आज के मुकाबले के लिए एश्टन टर्नर की जगह महिपाल लोमरोर को टीम में जगह दी है। बैंगलुरू की टीम में वाशिंगटन सुंदर की जगह पवन नेगी की वापसी हुई है जबकि शिवम दूबे की जगह कुलवंत खेजरोलिया को जगह दी गई है।

टॉस के बाद स्मिथ ने कहा, ”हम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेंगे, विकेट काफी अच्छा लग रहा है। उम्मीद है अच्छी गेंदबाजी कर उनको छोटे स्कोर पर रोकने में कामयाब होंगे। प्लेऑफ के बारे में आप ज्यादा नहीं सोच सकते हैं। हमें सिर्फ जीतने के लिए खेलना है। एक बदलाव है टीम में। महिपाल लोमरोर को एश्टन टर्नर की जगह टीम में शामिल किया गया है।”

विराट कोहली का कहना था, ”मैं टॉस जीतने के लिए प्रैक्टिस कर रहा था लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। मैं 13 में से 10 टॉस हार चुका हूं। यह एक ऐसा ग्राउंड है जहां पिच दोनों पारी के दौरान अच्छा जैसा रहता है। आप अगर अच्छी बल्लेबाजी और गेंदबाजी करें तो आपके जीतने का मौका बनता हैं। हम अधिक से अधिक 12 अंक तक पहुंच सकते हैं। अब बस बचे दो मुकाबलों का मचा उठाने की बात है। हम ज्यादा दबाव नहीं ले सकते हैं। टीम में कुछ बदलाव हैं, पवन नेगी ने टीम में वापसी की है क्योंकि उनकी टीम में काफी दाएं हाथ के खिलाड़ी हैं। कुलवंत अपना पहला मैच खेलेंगे शिवम दूबे की जगह।”

राजस्थान का प्लेइंग इलेवन

अजिंक्य रहाणे, लियाम लिविंगस्टोन, संजू सैमसन, स्टीव स्मिथ (कप्तान), रियान पराग, स्टुअर्ट बिन्नी, महिपाल लोमरोर, श्रेयस गोपाल, जयदेव उनादकट, वरुण एरोन और ओशाने थॉमस

बैंगलुरू का प्लेइंग इलेवन

TRENDING NOW

पार्थिव पटेल, विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, हेनरिक क्लासेन, गुरकीरत सिंह, मार्कस स्टोइनिस, पवन नेगी, उमेश यादव, नवदीप सैनी, कुलवंत खेजरोलिया और युजवेंद्र चहल