×

'वेस्‍टइंडीज क्रिकेट बोर्ड में बदलाव से विश्व कप टीम में चयन की संभावना बढ़ी'

पंजाब के खिलाफ 31 गेंदों पर 83 रन की विस्फोटक पारी खेलने वाले पोलार्ड बोले- मैं 31 साल का हूं और अभी मेरे अंदर काफी क्रिकेट बची हुई है

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Published on - April 11, 2019 12:40 PM IST

कीरोन पोलार्ड ने पिछले 30 महीनों से वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व नहीं किया है लेकिन कैरेबियाई क्रिकेट बोर्ड (सीडब्ल्यूआई) में बदलाव के बाद उनकी इंग्लैंड में होने वाले आईसीसी विश्व कप के लिये टीम में जगह बनाने की उम्मीदें जग गई हैं।

पढ़ें: पोलार्ड की विस्‍फोटक पारी से मुंबई इंडियंस ने लगाई जीत की हैट्रिक

वेस्टइंडीज के इस ऑलराउंडर की 31 गेंदों पर 83 रन की विस्फोटक पारी के दम पर मुंबई इंडियंस ने बुधवार को आईपीएल मैच में किंग्स इलेवन पंजाब पर तीन विकेट की रोमांचक जीत दर्ज की।

पोलार्ड से पूछा गया कि क्या वह 30 मई से इंग्लैंड में शुरू होने वाले विश्व कप के लिए कैरेबियाई टीम में जगह बना सकते हैं, उन्हेांने कहा कि वह ऐसी उम्मीद लगाए हुए हैं।

उन्होंने कहा, ‘हां आप ऐसा कह सकते हैं। चयनसमिति का अध्यक्ष नए हैं, क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष (डेव कैमरन की जगह रिकी स्केरिट) नए हैं। हो सकता है कि पिछले साल आपने मुझसे यह सवाल नहीं पूछा होता।’

पढ़ें: VIDEO: चेन्‍नई के खिलाफ राजस्‍थान की नजर उलटफेर पर

पोलार्ड ने कहा, ‘हां, आज रात मैंने रन बनाए और इसलिए इस तरह की बातें होने लगी है लेकिन मेरे लिए यह क्रिकेट का पूरा आनंद लेने और ईश्वर की कृपा से मिली प्रतिभा का सर्वश्रेष्ठ उपयोग करने से जुड़ा है।’

उन्होंने कहा, ‘मैं क्रिकेटर हूं। मैं 31 साल का हूं और अभी मेरे अंदर काफी क्रिकेट बची हुई है। मेरे साथ ऐसे लोग हैं जो मेरा साथ देते हैं। 2018 बीत गया है। हारने पर आपको कई बातें सुननी पड़ती हैं। मैं फिर से अपनी क्रिकेट का लुत्फ उठा रहा हूं।’

पोलार्ड ने वेस्टइंडीज के अपने साथियों क्रिस गेल, आंद्रे रसेल और सुनील नरेन के प्रदर्शन का भी जिक्र किया।

TRENDING NOW

उन्होंने कहा, ‘हम जानते हैं कि हम क्या कर सकते हैं और मेरा मानना है कि क्रिस (गेल) बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं। वेस्टइंडीज का मेरा साथी (आंद्रे) रसेल ताबड़तोड़ रन बना रहे हैं और जिस तरह से वह गेंद को हिट कर रहे हैं वह देखना सुखद है। सुनील नरेन भी अच्छा खेल रहे हैं।’