×

VIDEO: चेन्‍नई के खिलाफ राजस्‍थान की नजर उलटफेर पर

चेन्‍नई मौजूदा लीग में अपना सातवां जबकि राजस्‍थान छठा मुकाबला खेलने उतरेगी।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - April 11, 2019 10:31 AM IST

अजिंक्‍य रहाणे की अगुवाई वाली राजस्‍थान रॉयल्‍स और महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्‍व वाली चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 25वें मुकाबले में गुरुवार को आमने-सामने होंगी। परेशानियों से जूझ रही राजस्थान की टीम अपने प्रदर्शन को सुधारने के लिए बेताब है।

पढ़ें: हार के बाद पंजाब के कप्‍तान अश्विन बोले- यह बचाव करने लायक स्‍कोर था

आत्‍मविश्‍वास से लबरेज है चेन्‍नई

चेन्नई की टीम ने पिछले मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स पर 7 विकेट से शानदार जीत हासिल की और आत्मविश्वास से लबरेज है। टीम छह मैचों में पांच में जीत हासिल कर तालिका में शीर्ष पर काबिज है।

पढ़ें: फिट हुए कप्‍तान केन विलियमसन, दिल्‍ली के खिलाफ कर सकते हैं वापसी

महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपरकिंग्स के पास किसी भी मैदान पर और हर तरह की परिस्थितियों में शानदार प्रदर्शन करने के लिए संतुलित टीम मौजूद है।

लय हासिल को जूझ रही है राजस्‍थान टीम

राजस्थान टीम लय हासिल करने में अब तक जूझ रही है। पिछले मैच में हारने के बाद वे मुश्किल स्थिति में हैं और प्‍लेऑफ की उम्मीद जीवंत रखने के लिए उन्हें अपने बचे हुए सभी मैचों में फतह हासिल करनी होगी। टीम अपने पिछले मैचों में मिले मौकों को हासिल करने में विफल रही है और पिछले मैच में उन्हें घरेलू मैदान में कोलकाता ने धो दिया था।

चोट से उबर नहीं सके हैं शतकवीर संजू सैमसन

इस आईपीएल में पहला शतक जड़ने वाले संजू सैमसन अभी तक चोट से उबर नहीं सके हैं और सत्र की चमकदार शुरूआत के बाद जोस बटलर भी पिछली दो पारियों में विफल रहे हैं।

स्‍टीव स्मिथ का फॉर्म में लौटना राजस्‍थान के लिए शुभ संकेत

TRENDING NOW

राजस्थान के लिए सकारात्मक चीज ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ का फॉर्म में लौटना है, जिन्होंने बैंगलुरू के खिलाफ 38 रन बनाने के बाद कोलकाता के खिलाफ नाबाद 73 रन की पारी खेली जिससे टीम 139 रन का स्कोर बना सकी।