×

फिट हुए कप्‍तान केन विलियमसन, दिल्‍ली के खिलाफ कर सकते हैं वापसी

टीम के कोच टॉम मूडी ने दी जानकारी, बाएं हाथ के पेसर खलील अहमद भी चयन के लिए उपलब्‍ध रहेंगे

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - April 11, 2019 9:53 AM IST

पिछले दो मुकाबलों में हार के बाद इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद के लिए अच्‍छी खबर आई है। टीम के नियमित कप्‍तान केन विलियमसन फिट होकर वापसी को तैयार हैं।

पढ़ें: हार के बाद पंजाब के कप्‍तान अश्विन बोले- यह बचाव करने लायक स्‍कोर था

इसकी जानकारी हैदराबाद टीम के कोच टॉम मूडी ने सोशल मीडिया पर अपने ऑफिशियल टिवटर हैंडल पर दी। मौजूदा आईपीएल सीजन में विलियमसन पांच मैचों से बाहर हैं। विलियमसन 14 अप्रैल को दिल्‍ली कैपिटल्‍स के साथ होने वाले मुकाबले में वापसी कर सकते हैं।

विलियमसन को ये चोट मार्च में अपने घर पर टेस्‍ट मैच के दौरान लगी थी। इस आईपीएल में वो अब तक एक ही मैच हैदराबाद के लिए खेले हैं। मूडी ने टवीट कर ये जानकारी दी है कि विलियमसन पूरी तरह फिट हैं और टीम चयन के लिए उपलब्‍ध हैं।

मूडी ने ट्ववीट किया ‘हम हैदराबाद लौट चुके हैं। दिल्‍ली कैपिटल्‍स के खिलाफ होने वाले मैच के ि‍लिए हमारे पास तरोताजा होने और अपनी खामियों को दूर करने का अच्‍छा मौका है।’ साथ ही मूडी ने कहा कि विलियमसन अगले मुकाबले के लिए फिट हो चुके हैं।

पढ़ें: पोलार्ड ने 31 गेंद पर खेली गई 83 रन की पारी को पत्‍नी को समर्पित किया

विलियमसन की अनुपस्थिति में इंग्‍लैंड के जॉनी बेयरस्‍टो हैदराबाद की ओर से डेविड वार्नर के साथ पारी की शुरुआत कर रहे थे। हैदराबाद की ओर से ओवरसीज क्रिकेटर्स में अफगानिस्‍तान के राशिद खान और मोहम्‍मद नबी लगातार खेल रहे हैं।

TRENDING NOW

मूडन ने बाएं हाथ के पेसर खलील अहमद के भी फिट होने की पुष्टि की है।