×

CPL 2019: सैंट किट्स ने जमैका को 20 रन से हराया, छठां मैच हारी क्रिस गेल की टीम

सैंट किट्स एंड नेविस पैट्रियॉट्स ने 16वें लीग मैच में जमैका तलवाह्स के खिलाफ जीत हासिल की।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - September 20, 2019 12:42 PM IST

ऑलराउंडर फैबियन एलेन के नाबाद अर्धशतक की बदौलत सैंट किट्स एंड नेविस पैट्रियॉट्स ने कैरेबियन प्रीमियर लीग 2019 में दूसरी बार जमैका तलवाह्स को हराया। एलेन ने 27 गेंदो पर सात चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 67 रन बनाए। जिसके दम पर सैंट किट्स ने जमैका को 20 रन से मात दी।

क्रिस गेल की टीम की टूर्नामेंट में ये छठीं हार है, जिसके वजह से वो अंकतालिका में आखिरी स्थान पर बरकरार हैं।

जमैका के सबीना पार्क स्टेडियम में खेले गए मैच में कप्तान गेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी सैंट किट्स टीम की शुरुआत खराब रही। तीन ओवर के अंदर ही टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज डेवोन थॉमस (3) और एविन लुईस (7) पवेलियन लौट गए।

माइक हेसन बोले- विराट वर्ल्‍ड क्रिकेट की तर्ज पर IPL में भी हो सकते हैं सफल

19 के स्कोर पर दो विकेट गिरने के बाद लॉरी इवान्स और मोहम्मद हफीज ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 46 रन जोड़े। नौवें ओवर में इवान्स (21) के रन आउट होने के बाद 11वें ओवर में हफीज (37) शामर स्प्रिंगर का शिकार बने। जिसके बाद सैंट किट्स ने लगातार विकेट खोए और 82 के स्कोर पर टीम के 6 बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे।

कप्तान कार्लोस ब्रैथवेट के सस्ते में आउट होने के बाद एलेन ने पारी को संभाला और सातवें विकेट के लिए केरोन कॉटॉय (27*) के साथ 94 रनों की साझेदारी बनाई। जिसके दम पर सैंट किट्स ने जमैका के सामने 177 रन का लक्ष्य रखा।

वास्तव में महान खिलाड़ी हैं विराट कोहली : शाहिद आफरीदी

TRENDING NOW

जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी जमैका टीम को शेल्डन कॉटरेल, अल्जारी जोसेफ और रियाद इमरित ने 19.5 ओवर में 156 के स्कोर पर समेटा। कप्तान गेल (1) एक बार फिर सस्ते में आउट हुए और सलामी बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स की 87 रन की शानदार पारी भी जमैका टीम को हार से नहीं बचा सकी। कॉटरेल, जोसेफ और इमरित ने 2-2 विकेट लिए।