×

Box Cricket League 2024: Team-3 Havas Media Marvels में दिखेगा इन खिलाड़ियों का जलवा

क्रिकेट कंट्री क्रिकेट के दीवानों के लिए लेकर आया है बॉक्स क्रिकेट लीग 2024 जिसमें क्रिकेट फैंस को दिखेगा क्रिकेट का जबरदस्त जोश, रोमांच और जुनून.

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Last Updated on - February 15, 2024 9:46 PM IST

Box Cricket League 2024: क्रिकेट कंट्री क्रिकेट के दीवानों के लिए लेकर आया है बॉक्स क्रिकेट लीग 2024 जिसमें क्रिकेट फैंस को दिखेगा क्रिकेट का जबरदस्त जोश, रोमांच और जुनून. इस अनोखी लीग का आगाज 17 फरवरी को होगा जबकि विजेता का फैसला 18 फरवरी के दिन आएगा.

क्रिकेट कंट्री (Cricket Country) द्वारा आयोजित इस रोमांचक लीग में आपको न केवल प्रतिभाशाली खिलाड़ी देखने को मिलेंगे बल्कि क्रिकेट का अलग लेवल का हाईडोज फील होगा. इस लीग में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही जिनके बीच कांटे की टक्कर होने की उम्मीद हैं. लीग का फाइनल 18 फरवरी 2024 को खेला जाएगा.

बॉक्स क्रिकेट लीग के सभी मैच क्रिेकेट कंट्री के यूट्यूब और फेसबुक चैनल पर देखे जा सकते हैं. यानी आप यूट्यूब और फेसबुक पर आप इन मुकाबलों को लाइव देख पाएंगे. यहां क्रिकेट का अलग अंदाज होगा. कुछ खास होगा. ऐसा जो आपको एक नया और अनोखा अनुभव देगा. Box Cricket League महज एक लीग नहीं बल्कि एंटरटेनमेंट का फुल डोज होने वाला है. तो तैयार हो जाइए इस 2 दिन के हाई फीवर क्रिकेट के रोमांच का अनुभव करने के लिए.

टीम 3. हवास मीडिया मार्वल्स

TRENDING NOW

हवास मीडिया मार्वल्स स्क्वाड: वेंकट, ब्रिजेश यादव, रोहित सिंह, नितेश, निर्मल सिंह, उज्ज्वल सिंह, राजेश नैथानी.