×

फैंस अनधिकृत वेबसाइट से विश्व कप फाइनल की टिकट ना खरीदें

मेजबान देश के फाइनल में खेलने से टिकटों की मांग भी बढ़ जाएगी जिससे अनधिकृत मंचों पर टिकट बिकने लगे हैं। इन पर टिकटों की कीमतें भी बढ़ गई हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Published on - July 13, 2019 10:43 AM IST

आईसीसी विश्व कप का खिताब जीतने की बड़ी दावेदार मानी जा रही मेजबान इंग्लैंड ने टूर्नामेंट के फाइनल में जगह पक्की की है। इस बात के यहां के क्रिकेट फैंस काफी उत्साहित हैं। अपनी टीम को फाइनल मुकाबले में खेलते देखने की चाहत हर किसी के अंदर है। ऐसे में सभी फैंस को यह चेतावनी दी जा रही है कि वह फाइनल मुकाबले की टिकट खरीदने के लिए सिर्फ आधिकारिक वेवसाइट पर ही जाएं।

क्रिकेट विश्व कप के अधिकारियों ने इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच लॉर्ड्स पर खेले जाने वाले फाइनल को देखने के इच्छुक खेल प्रशंसकों को चेतावनी दी कि वे किसी भी अनधिकृत टिकट वेबसाइट से टिकट नहीं खरीदें।

पढ़ें:- आर्चर बोले- फाइनल को लेकर किसी प्रकार का कोई दबाव नहीं

इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में आठ विकेट से हराकर फाइनल में जगह पक्की की, जिसमें टीम पहली बार 50 ओवर का खिताब हासिल करने की कोशिश करेगी। मेजबान देश के फाइनल में खेलने से टिकटों की मांग भी बढ़ जाएगी जिससे अनधिकृत मंचों पर टिकट बिकने लगे हैं। इन पर टिकटों की कीमतें भी बढ़ गई हैं।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने फिर से अपनी बात दोहराई कि वह अनधिकृत वेबसाइट पर टिकट बेचने की कोशिश करने वालों पर सक्रिय रूप से निगरानी रख रहा है और उनके खिलाफ कार्रवाई करेगा।

पढ़ें:- ‘जीतने के लिए हमेशा परफेक्ट खेल खेलने की जरूरत नहीं होती’

क्रिकेट संचालन संस्था ने चेताया कि वह अनधिकृत वेबसाइट पर बिकने वाले टिकटों और उनके खातों को रद्द कर सकता है और खेल प्रशंसक के टिकटों की गारंटी केवल अधिकृत वेबसाइट से ही होगी।

TRENDING NOW

गौलतलब है इंग्लैंड की टीम ने अब तक विश्व कप खिताब नहीं जीता है और 27 साल के बाद वह फाइनल में पहुंची है। वहीं न्यूजीलैंड की टीम के पास भी पहली बार विश्व चैंपियन बनने का मौका होगा। वह लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंची है, पिछली बार उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।