×

मनमोहन सिंह के निधन से मायूस हुआ क्रिकेट जगत, सहवाग, युवराज सहित इन क्रिकेटर्स ने जताया दुख

मनमोहन सिंह के कार्यकाल में टीम इंडिया ने 2007 में टी20 वर्ल्ड कप और 2011 में वनडे वर्ल्ड कप जीता था. इसके अलावा 2010 में पहली बार टीम इंडिया टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन बनी थी.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - December 27, 2024 7:42 AM IST

Cricket Fraternity Reacts on Manmohan singh death: भारत के पू्र्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का गुरुवार को 92 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. अचानक तबीयत बिगड़ने के कारण उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था, मगर उन्हें नहीं बचाया जा सका. मनमोहन सिंह के निधन की खबर से क्रिकेट जगत भी गमगीन हो गया. सहवाग, युवराज, हरभजन सहित कई क्रिकेटर्स ने उनके निधन पर दुख जताया है.

2004 से 2014 तक देश के प्रधानमंत्री रहे मनमोहन सिंह के कार्यकाल के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम ने भी कई उपलब्धियां हासिल की. उनके कार्यकाल में टीम इंडिया ने 2007 में टी20 वर्ल्ड कप और 2011 में वनडे वर्ल्ड कप जीता था. इसके अलावा 2010 में पहली बार टीम इंडिया टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन बनी थी. 2013 में टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी उन्हीं के कार्यकाल में जीता.

युवराज सिंह ने जताया दुख

भारत के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने एक्स पर लिखा, डॉ. मनमोहन सिंह जी के निधन की दुखद खबर. एक दूरदर्शी नेता और सच्चे राजनेता जिन्होंने भारत की प्रगति के लिए अथक प्रयास किया. उनकी बुद्धिमत्ता और विनम्रता को हमेशा याद रखा जाएगा. उनके प्रियजनों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना.

हरभजन सिंह ने भी किया ट्वीट

हरभजन सिंह ने लिखा, पूर्व प्रधानमंत्री, एक सज्जन व्यक्ति और दूरदर्शी नेता डॉ. मनमोहन सिंह जी के आकस्मिक निधन की खबर से दुखी हूं. संकट के समय में उनका शांत और स्थिर नेतृत्व, जटिल राजनीतिक परिदृश्य को नेविगेट करने की उनकी क्षमता और भारत की क्षमता में उनका अटूट विश्वास, जो वास्तव में उन्हें अलग करता था.

वीरेंद्र सहवाग ने भी जताया दुख

भारतीय टीम के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने लिखा, हमारे पूर्व प्रधानमंत्री श्री मनमोहन सिंह जी के निधन पर मेरी हार्दिक संवेदनाएं. ओम शांति.

वीवीएस लक्ष्मण ने भी किया ट्वीट

भारत के पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने लिखा, हमारे पूर्व प्रधानमंत्री श्री मनमोहन सिंह जी के निधन के बारे में जानकर दुख हुआ. उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति हार्दिक संवेदना.

TRENDING NOW