×

क्रिकेट गेंद से शीशा टूटा तो पिच पर कार लेकर खड़ी कर दी

जब कैब ड्राइवर ने अपनी विंडस्क्रीन का शीशा टूटा हुआ देखा तो उसने अपनी कैब को पिच के बीच में खड़ा करके मैच रोक दिया

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - December 7, 2015 12:26 PM IST

फोटो सौजन्य: वेयरहाऊस क्रिकेट एसोसिएशन क्वींसलैंड(फेसबुक)
फोटो सौजन्य: वेयरहाऊस क्रिकेट एसोसिएशन क्वींसलैंड(फेसबुक)

आस्ट्रेलिया में एक यूनिवर्सिटी क्रिकेट मैच के दौरान बल्लेबाज के द्वारा मारा गया एक छक्का स्टेडियम के बाहर खड़ी एक कैब के शीशे पर गिरा जिससे कैब का शीशा टूट गया। शीशा टूटने के बाद गुस्साया कैब चालक कार लेकर अपना विरोध दर्ज कराने पिच पर पहुंच गया। यह वाकया क्वींसलैंड का है जहां वेयरहाउस क्रिकेट संघ बी-1 में मैकग्रेगर और ग्रिफिथ विश्वविद्यालयों के बीच शनिवार को मैच चल रहा था। मैकग्रेगर टीम के निगेल शेरबार्न ने एक सीधा हवा में शॉट खेला और गेंद स्टेडियम के बाहर जाकर वहां खड़ी कैब की विंडस्क्रीन पर गिरी। सख्त गेंद के विंडस्क्रीन पर गिरने से विंडस्क्रीन टूट गई। कैब के चालक ने जब यह देखा तो वह आगबबूला हो उठा।

चालक इस घटना से इतना गुस्से में था कि उसने मैच को आगे नहीं होने देने का फैसला किया और इसके लिए वह अपनी कार लेकर सीधा स्टेडियम के अंदर घुसा और इनिंग्स ब्रेक के दौरान अपनी कैब पिच के बीच में ही खड़ी कर दी। मैकग्रेगर टीम के सचिव ट्राय बर्न्‍स ने इस घटना का जिक्र क्लब के फेसबुक पेज पर किया है। उन्होंने लिखा है, ‘निगेल ने टॉम इंग्लिश की गेंद पर स्ट्रेट का लंबा छक्का मारा जो बाहर पार्क कैब पर गिरा।

TRENDING NOW

उन्होंने आगे लिखा है कि कार का सीसा टूटने से खिसियाए कैब चालक ने अपनी कैब पिच के बीच में खड़ी कर दी।’ जब कुछ देर तक ड्राइवर अपनी कैब को पिच से हटाने पर राजी नहीं हुआ तो क्वींसलैंड पुलिस को बुलाया गया और तब जाकर ड्राइवर अपनी कैब लेकर पिच से गया। ड्राइवर के खेल में व्यवधान डालने की वजह से मैच के 8 ओवर खराब हो गए। मैकग्रेगर टीम का इसके बाद का दिन और भी खराब रहा जब टीम के विकेटकीपर ब्रेट बेंडनारस्की खेल के दौरान चोटिल हो गए। सौभाग्य से उन्हें ज्यादा तेज चोट नहीं लगी। बर्न्स ने इस संबंध में लिखा है कि उनकी चोट गंभीर नहीं है बस चेहरे पर कुछ खरोंच आ गई है।