×

Australia vs England, 4th Test: ढाई साल बाद मिला टीम में मौका, Usman Khawaja ने दोनों पारियों में जड़ दिए शतक

Australia vs England 4th Test, उस्मान ख्वाजा ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जड़ा. ख्वाजा ने इस मैच में कुल 214 रन बनाए. ख्वाजा को करीब 28 महीनों बाद अंतर्राष्ट्रीय टीम में मौका मिला है.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - January 8, 2022 12:19 PM IST

Australia vs England, 4th Test: जिस उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) को ऑस्ट्रेलिया ने लगातार नजरअंदाज किया, उसे जब 28 महीनों बाद अंतर्राष्ट्रीय टीम में मौका मिला, तो अपने बल्ले से सभी को करारा जवाब दे दिया. उस्मान ख्वाजा ने इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट में एक नहीं, बल्कि दो शतक जड़े. ख्वाजा ने पहली पारी में 137 रन बनाए, जबकि दूसरी इनिंग में उन्होंने नाबाद 101 रन बनाए.

अगस्त 2019 में खेला था आखिरी बार अंतर्राष्ट्रीय मैच

उस्मान ख्वाजा ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अंतिम टी20 मैच सितंबर 2016 में खेला था, जिसके बाद उन्होंने जुलाई 2019 में आखिरी वनडे और अगस्त 2019 में अंतिम टेस्ट खेला था. करीब 28 महीनों बाद उस्मान ख्वाजा को ऑस्ट्रेलियाई टीम में मौका मिला, जिसके बाद उन्होंने खुद को साबित कर दिया.

पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने खड़ा किया विशाल स्कोर

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी 416/8 के स्कोर पर घोषित की. उस्मान ख्वाजा (137) के अलावा स्टीव स्मिथ ने 67 रन की पारी खेली. इंग्लैंड की तरफ से स्टुअर्ट ब्रॉड ने 5 शिकार किए.

महज 294 रन पर सिमट गई इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया के पास शानदार लीड

इसके जवाब में मेहमान टीम 294 रन पर सिमट गई. जॉनी बेयरस्टो ने इंग्लैंड की ओर से सर्वाधिक 113 रन बनाए, जबकि बेन स्टोक्स ने टीम के खाते में 66 रन का योगदान दिया. मेहमान टीम की तरफ से स्कॉट बोलैंड ने 4 शिकार किए, जबकि पैट कमिंस और नाथन लियोन को 2-2 विकेट हाथ लगे.

इंग्लैंड को जीत के लिए 388 रन का टारगेट

TRENDING NOW

ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी के आधार पर 122 रन की लीड हासिल कर ली थी. दूसरी पारी 256/6 के स्कोर पर डिक्लेयर करके इंग्लैंड को जीत के लिए 388 रन का टारगेट दिया गया. दूसरी इनिंग में ऑस्ट्रेलिया ने 86 के स्कोर तक 4 विकेट गंवा दिए थे. यहां से उस्मान ख्वाजा ने कैमरून ग्रीन के साथ पांचवें विकेट के लिए 179 रन की साझेदारी कर टीम को विशाल लीड दिला दी. उस्मान ख्वाजा (नाबाद 101) के अलावा कैमरून ग्रीन ने 74 रन की पारी खेली.