×

भारत को भारत में हराने की हसरत पाले बैठे हैं David Warner, 'रिटायरमेंट से पहले...'

साल 2022 में ऑस्‍ट्रेलिया की टीम को भारत का दौरा करना है.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - December 29, 2021 12:07 PM IST

ऑस्‍ट्रेलिया की टीम के स्‍टार सलामी डेविड वार्नर (David Warner) बल्‍लेबाज एशेज सीरीज में मेहमान इंग्‍लैंड को 3-0 से परास्‍त करने के बाद काफी उत्‍साहित हैं. वार्नर अब भारत का भारत की सरजमीं पर हराने का सपना देख रहे हैं. अगले साल कंगारुओं को वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप के तहत भारत का दौरा करना है. भारत ने अपने बीते दोनों ऑस्‍ट्रेलिया दौरों पर मेजबानों को टेस्‍ट सीरीज में परास्‍त किया है. कुछ दिनों पहले स्‍टीव स्मिथ ने भी भारत को भारत में टेस्‍ट सीरीज हराने की इच्‍छा जताई थी.

डेविउ वार्नर (David Warner) ने कहा, टेस्ट क्रिकेट से विदा लेने से पहले इंग्लैंड में 2023 एशेज सीरीज औश्र भारत को उसकी सरजमीं पर हराना चाहता हूं. वॉर्नर बीते टी20 विश्व कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे थे और ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार खिताब जिताया था.

ईएसपीएन क्रिकइन्फो’ से बातचीत के दौरान डेविड वार्नर ने कहा ,‘‘हमने अभी भारत को भारत में नहीं हराया है. हम ऐसा करना चाहेंगे. इंग्लैंड में 2019 में श्रृंखला ड्रॉ रही थी लेकिन उम्मीद है कि अगली बार हम जीतेंगे.’’

इंग्लैंड में तीन श्रृंखलाओं में 13 और भारत में दो श्रृंखलाओं में आठ टेस्ट खेल चुके वॉर्नर का दोनों देशों में खराब रिकॉर्ड रहा है .उन्होंने क्रमश: 26 और 24 की औसत से रन बनाये और एक भी शतक नहीं जमा सके .

D

TRENDING NOW

अगली एशेज श्रृंखला तक वह 37 वर्ष के हो जायेंगे लेकिन उम्र उनके लिये महज एक आंकड़ा है. उन्होंने कहा ,‘‘ जेम्स एंडरसन ने उम्रदराज खिलाड़ियों के लिये मानदंड कायम कर दिये हैं . मैं अपनी ओर से रन बनाने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहता . मैं फॉर्म में हूं . नये साल में एक बड़ी पारी का इंतजार है.’’